जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूईएफए चैम्पियंस लीग 2020 का खिताब जीत लिया है। बायर्न म्यूनिख ने लिस्बन में रविवार को पेरिस सेंट जर्मेन को 1-0 से मात दी। फाइनल में पहली बार पहुंचे पेरिस सेंट जर्मेन का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। इसके साथ ही बायर्न म्यूनिख ने छठी बार (1974, 1975, 1976, 2001, 2013, 2020) खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले उसने 2013 में यह खिताब अपने नाम किया था। खिताबी मुकाबले का एक मात्र गोल किंग्सले कोमैन ने 59वें मिनट में किया। पेरिस में पैदा हुए कोमन ने अपने पूर्व क्लब के खिलाफ हेडर के जरिए गोल किया, वह चैम्पियंस लीग के फाइनल में स्कोर करने वाले पांचवें फ्रेंचमैन हैं।
Published: undefined
अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा है कि उनका भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दोबारा खेलने का सपना अभी जिंदा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन उनके लिए राष्ट्रीय टीम के रास्ते खोल सकता है। उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था। वह आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। अपने ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए उथप्पा ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वे कह रहे हैं, "मुझे लगता है कि अगर आईपीएल में अच्छा सेशन निकलता है तो मेरे साथ कुछ अच्छी चीजें हो सकती हैं और मुझे भारतीय टीम में भी वापस ला सकती हैं।"
Published: undefined
भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव को वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। इस जोड़ी को मार्सेल ग्रानोलर्स और हारासियो जेबालोस की जोड़ी ने हराया। बोपन्ना और शापोवालोव ने काफी मेहनत की लेकिन वह 4-6, 6-7(1) से हार गए। यह बोपन्ना का इस साल डेविस कप के बाद पहला टूर्नार्मेट था। मार्च में वह डेविस कप के मैच में क्रोएशिया के खिलाफ लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर खेले थे। यह टूर्नामेंट अमेरिकन ओपन की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। अमेरिकन ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है जो 13 सितंबर तक चलेगा।
Published: undefined
कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से रुके रहने के बाद भारतीय मुक्केबाजों का राष्ट्रीय शिविर शुरू हो गया है। मुक्केबाज अब अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, संपर्क ट्रेनिंग की अनुमति नहीं है, इसलिए मुक्केबाज सामान्य अभ्यास के लिए रुके हुए हैं। यही बात कोचों को परेशान करने लगी है और यही मुक्केबाजों के बीच ऊब पैदा कर सकता है। ऐसे में कोचों ने सभी पुरुष और महिला मुक्केबाजों के लिए एक 'टीम बॉन्डिंग' दिन आयोजित करने का फैसला किया। एक मुक्केबाज के अनुसार, पांच समूह बनाए गए थे और मुक्केबाजों और कोचों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था।
Published: undefined
अखिल भारतीय बधिर परिषद (एआईएससीडी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर पूर्व पैरा एथलीट और खेल रत्न विजेता दीपा मलिक पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति का सदस्य होते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाया है। एआईएससीडी ने इस बात पर आपत्ति जताई कि 2016 पैरालम्पिक में दो पदक जीतने वाली दीपा को भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष होने के बाद भी चयन समिति में चुना गया। परिषद ने 22 अगस्त को लिखे पत्र में कहा है, "अगर कोई शख्स किसी राष्ट्रीय खेल महासंघ में अधिकारी है या कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा है तो उसका राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति में चुना जाना गलत है।" दीपा ने हालांकि इस बात को खारिज किया और कहा कि वह खेल रत्न विजेता के तौर पर समिति में शामिल थीं न कि पीसीआई की अध्यक्ष के तौर पर।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined