रूस में चल रहा फीफा वर्ल्ड कप 2018, ग्रुप और प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद अब क्वार्टर फाइनल के दौर में पहुंच चुका है। क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों की शुरुआत आज से ही होने जा रही है। फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण में फ्रांस, उरुग्वे, ब्राजील, बेल्जियम, स्वीडन, इंग्लैंड, रूस और क्रोएशिया समेत 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी है, जिनमें से सेमीफाइनल के लिए 4 टीम ही आगे जाएंगी। आज से शुरू हो रहे निर्णायक मुकाबलों का पहला मैच फ्रांस और उरुग्वे के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे मुकाबले में ब्राजील और बेल्जियम की टीम आमने-सामने होंगी।
पहले मुकाबले में भिड़ने वाली फ्रांस और उरुग्वे दोनों ही टीमों के डिफेंस की परीक्षा होगी। उरुग्वे के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि पुर्तगाल के खिलाफ दो गोल करने वाले उसके स्ट्राइकर एडिसन कावानी चोटिल हैं। वह क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे या नहीं इस पर संदेह है। कावानी के न होने से उरुग्वे को एक नुकसान यह भी है कि टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी लुइस सुआरेज का जोड़ीदार मैच में नहीं होगा जो सुआरेज को कमजोर भी कर सकता है। वहीं फ्रांस की बात करें तो इस बार टीम का डिफेंस अब तक काफी मजबूत नजर आया है। फिर भी फ्रांस के लिए उरुग्वे के अटैक को रोकना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। फ्रांस और उरुग्वे के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
दूसरे मुकाबले की बात करें तो इसमें पांच बार की विजेता ब्राजील का सामना बेल्जियम से होगा। बेल्जियम ने प्री-क्वाार्टर फाइनल में जिस तरह से जापान के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की वह चौंकाने वाली थी। वहीं ब्राजील ने इस विश्व कप में अब तक केवल एक गोल खाया है, जबकि उसने सात गोल दागे हैं। ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी नेमार ने अभी तक चार मैचों में दो गोल किए हैं। हालांकि, नेमार पहले से ही येलो कार्ड पर चल रहे हैं और इस मैच में एक और येलो कार्ड मिलने पर अगले मैच से निलंबित हो सकते हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार देर रात 11.30 बजे से शुरू होगा।
Published: 06 Jul 2018, 2:14 PM IST
इसके बाद 7 जुलाई को दो और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें पहला मैच स्वीडन और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला रूस और क्रोएशिया के बीच होगा। इसी के साथ क्वार्टर फाइनल राउंड भी खत्म हो जाएगा और 10 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का फाइनल मैच 15 जुलाई को होगा।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 06 Jul 2018, 2:14 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Jul 2018, 2:14 PM IST