भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज कल से शुरू हो रही है। मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वानर का खेलना तय नहीं माना जा रहा। दरअसल डेविड वार्नर कोहनी में हुए हेयरलाइन फ्रैक्चर के बाद अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए। अगर वह नेट प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करने में सहज महसूस करते हैं तो ही उन्हें पहले वनडे के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। अगर वह ऐसा करने में असफल रहे तो शायद ही पहले वनडे में यह खिलाड़ी खेलना हुआ नजर आए। 36 साल के वॉर्नर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
Published: undefined
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिल गई है। वहीं, अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। आपको बता दें, कप्तानी के विकल्पों में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और टीम प्रबंधन की पहली पसंद थे। कप्तान के ऐलान के साथ ही अब दिल्ली फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत के IPL 2023 में रिप्लेसमेंट का भी एलान करेगी। यह फैसला टीम के ट्रेनिंग कैंप खत्म होने के बाद लिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत के IPL 2023 के बाहर होने के बाद से ही डेविड वॉर्नर कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे। बता दें कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत दिसंबर के अंत में एक कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे, उन्हें कुछ सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है, जिसके चलते वह फिलहाल लंबे समय के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
Published: undefined
आईपीएल शुरू होने वाले में अब करीब दो सप्ताह का ही समय बचा है लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस सीजन का पहला झटका लग चुका है। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल जैक्स चोटिल होकर इस लीग के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। विल जैक्स इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर टीम के साथ थे और वह दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया है। इस बीच आरसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट की योजना बना ली है। अगर विल जैक्स इस बार इस लीग में खेलने आते तो यह पहला मौका होता, जब वह आईपीएल में भाग लेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये की राशि के साथ 24 साल के जैक्स को टीम में शामिल किया था। विल जैक्स इस नीलामी में डेढ़ करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ उतरे थे।
Published: undefined
हॉकी प्रो लीग 2022-23 में लगातार चार प्रभावशाली जीतों के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ताजा विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह का कहना है कि खिलाड़ियों की प्राथमिकता अपने मौकों को भुनाना और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना है ना कि रैंकिंग के बारे में सोचना। जीत की हैट्रिक के बाद, भारतीय टीम ने प्रो लीग के आखिरी घरेलू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार रात शानदार प्रदर्शन किया और 2-2 (4-3 शूट आउट) की जीत हासिल की। इससे पहले भारत ने मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी को 3-2 और 6-3 से तथा ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराया था। भारत के इस प्रदर्शन ने उसे प्रो लीग की पूल तालिका में आठ मैचों में 19 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है। स्पेन आठ मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे, अर्जेंटीना 13 अंकों के साथ तीसरे और विश्व चैंपियन जर्मनी 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
इन परिणाम से भारत विश्व रैंकिंग में ऊपर आ गया है क्योंकि उसने रैंकिंग में अपने से ऊपर की टीमों को हराया है। भारत ने घर में जब अपना अभियान शुरू किया था तो वह विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर था जबकि जर्मनी पहले और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर था। भारत अब रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गया है जबकि जर्मनी तीसरे स्थान पर खिसक गया है। प्रो लीग में 11 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर हरमनप्रीत ने कहा,"मुझे लगता है कि ये चीजें (विश्व रैंकिंग) हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखती है। जब हम खेलते हैं तो हम इसका ध्यान नहीं रखते हैं। हमारी एकमात्र प्राथमिकता मौकों को भुनाना और विपक्षी टीम पर दबाव बनाना है। कुछ युवा खिलाड़ी, जिन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है, ने अपने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रमुख ड्रैग फ्लिकर ने साथ ही कहा कि विश्व का सबसे ज्यादा सीटों वाला बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम भारत के लिए भाग्यशाली रहा है क्योंकि यहां भारत कभी एक मैच नहीं हारा है। भारतीय टीम अब राउरकेला से नई दिल्ली रवाना होगी जहां वह पांचवें हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कारों में हिस्सा लेगी जो 17 मार्च को होगा। इसके बाद उन्हें दो सप्ताह का ब्रेक मिलेगा। टीम इसके बाद राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में इकठ्ठा होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined