सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 60) और स्टीवन स्मिथ (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से मेजबान आस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां गाबा मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने पहला मैच 134 रनों से जीता था।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 117 रन का स्कोर बनाया, जिसे आस्ट्रेलिया ने 42 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Published: undefined
श्रीलंका से मिले 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने एक रन के स्कोर पर ही कप्तान एरॉन फिंच का विकेट गंवा दिया। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी करके टीम को शानदार जीत दिला दी।
वॉर्नर ने 41 गेंदों पर नौ चौके जबकि स्मिथ ने 36 गेंदों पर छह चौके लगाए। वॉर्नर को उनकी शानदारी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। श्रीलंका की ओर से कप्तान लासिथ मलिंगा को एक विकेट मिला।
Published: undefined
इससे पहले, श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 117 रन ही बना सकी। मेहमान टीम के लिए कुसल परेरा ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा दानुष्का गुणातिल्का ने 21 और अविश्का फर्नाडो ने 17 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया की ओर से बिली स्टेनलेक, पैट कमिंस, एश्टन एगर और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
(आईइएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined