ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 289 रनों की मजबूत चुनौती रखी थी। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 254 रन ही बना सकी।
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 129 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 133 रनों की पारी खेली। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 51 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया। धोनी ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए झाए रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जेसन बेहरेनडोर्फ और मार्कस स्टोइनिस के हिस्से दो-दो विकेट आए। पीटर सिडल ने एक सफलता हासिल की। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 288 रन बनाए।
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया को यहां तक पहुंचाने में पीडर हैंड्सकॉम्ब (73), उस्मान ख्वाजा (59) और शॉन मार्श (54) ने मुख्य भूमिका निभाई। इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 47) ने भी अहम योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा के हिस्से एक विकेट आया।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined