सिडनी टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से दी मात
ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 12 रनों से हरा दिया। तीन मैचों की यह सीरीज हालांकि भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह कप्तान विराट कोहली (85) की शानदार पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई। भारत की ओर सिर्फ कोहली ही चल सके। शिखर धवन ने 28 रन बनाते हुए कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की थी जबकि हार्दिक पांड्या (20) ने पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वीपसन ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
MPL ने अमित भड़ाना को चुना ब्रांड एम्बेसेडर
भारत के सबसे बड़े इस्पोर्ट्स और मोबाईल गेमिंग प्लेटफार्म-मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने यूट्यूब स्टार अमित भड़ाना को अपना ब्रांड एम्बेसेडर चुना है। हाल ही में यूट्यूब पर एमपीएल के चैनल के 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं लिहाजा यूट्यूब पर अपने ब्रांड की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ाने पर एमपीएल जोर दे रहा है। करीबन 2.2 करोड़ फॉलोअर्स के साथ अमित भड़ाना देश के सबसे बड़े यूट्यूब स्टार्स में से एक हैं, और वे पिछले कुछ समय से एमपीएल से जुड़े हुए हैं। भड़ाना के कई स्केचेस पहले ही एमपीएल पर प्रदर्शित किए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और लोकप्रिय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी एमपीएल के साथ जुड़े हुए हैं। अपनी मौजूदगी को और ज्यादा व्यापक और प्रभावकारी बनाने के लिए आधुनिक डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स और सेलेब्रिटीज के साथ सहयोग कर रहे ब्रांड्स में एमपीएल अग्रणी है।
पैरा एथलीट कोच गजेंद्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए
पैरा एथलीट कोच गजेंद्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। पैरा एथलीट सिमरन के पति गजेंद्र के अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और वह अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। सिमरन अभी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अभ्यासरत हैं। साई ने अपने बयान में कहा है कि सिमरन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और दोनों अभी होम क्वारंटीन हैं। बीते सप्ताह, पैरा एथलीट कोच नवल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उससे पहले मुक्केबाज दुर्योधन सिंह नेगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
पाक क्रिकेट टीम को आइसोलेशन से बाहर आने की मिली इजाजत
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन से बाहर आने की इजाजत दे दी है। हालांकि एक सदस्य अभी भी पूरी तरह से आइसोलेशन में ही रहेगा जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता है। न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तानी टीम के 52 सदस्यों को क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई है। एक सदस्य पूरी तरह उबरने तक क्राइस्टचर्च में ही रहेगा। एक सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उसे आज ऑकलैंड से छुट्टी मिल जाएगी, जहां आगमन के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें रखा गया था।" 54 सदस्यीय दल तब तक क्वारंटीन में रहेंगे जब तक कि वे पूरी तरह से कोविड-19 से उबर नहीं जाते हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रेकडांस को शामिल किया गया
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2024 पैरिस ओलंपिक में ब्रेकडांस को शामिल करने का फैसला किया है। आईओसी ने ब्रेकडांस के अलावा स्केटबोडिर्ंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सफिर्ंग को भी खेलों में शामिल किया है। पेरिस 2024 आयोजन समिति ने इन खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव दिया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्केटबोडिर्ंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सफिर्ंग को पहले ही अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है। ब्यूनस आयर्स 2018 में हुए यूथ ओलंपिक गेम्स में ये खेल काफी सफल हो चुके हैं और अब ये सीनियर ओलंपिक खेलों में भी पदार्पण करेगा। सफिर्ंग का आयोजन प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा। कोविड-19 महामारी के कारण उपजी असाधारण स्थिति के चलते आईओसी और पैरिस 2024 ने ओलंपिक खेलों की लागत को कम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined