एडिलेड टेस्ट: आस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया
आस्ट्रेलिया ने भारत को गुलाबी गेंद से डे-नाइट प्रारूप में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार को आठ विकेट से हरा दिया। मैच की चौथी पारी में आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन बनाने थे जो उसने दो विकेट खोकर 21 ओवरों में बना लिए। इसी के साथ उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। उसके गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रनों पर ढेर कर दिया था। भारतीय टीम दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने तीसरे दिन बेहद निराश किया और मेहमान टीम दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना पाई। इसी के चलते आस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य ही मिला जो उसने आसानी से हासिल कर लिया।
भारत के खराब प्रदर्शन पर शोएब अख्तर ने कसा तंज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बल्लेबाजी प्रदर्शन पर हर कोई भारतीय टीम की आलोचना कर रहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी भारत के इस खराब प्रदर्शन पर टीम की आलोचना की है और साथ में यह भी कहा कि वह भारत के इस प्रदर्शन से खुश हैं। शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन। दुनिया की सबसे बढ़िया बल्लेबाजी टीम पत्ते की तरह झड़ गई। भारतीय टीम ने हमारा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 36 रन पर भारतीय टीम ऑल आउट हो गई। यह बहुत ही खराब बल्लेबाजी है। बहुत ही खराब। लेकिन इन्होंने हमारा रिकॉर्ड तोड़ दिया जिससे मैं बेहद खुश हूं। लेकिन यह क्रिकेट में होता रहता है। दुनिया की सबसे अच्छी बल्लेबाजी टीम पत्ते की तरह छड़ गई।
कतर ने फीफा विश्व कप से जुड़े चौथे स्टेडियम को दुनिया के सामने किया
पेश कतर के नेशनल डे पर 48वें आमिर कप फाइनल की मेजबानी करने वाले अल रयान स्थित अहमद बिन अली स्टेडियम को फीफा विश्व कप 2022 के चौथे टूर्नामेंट रेडी वेन्यू के तौर पर दुनिया के सामने पेश किया गया। भारत की सबसे बड़ी निर्माण फर्म- लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एल एंड टी) ने कतर के ठेकेदार अल बालाघ ट्रेडिंग एंड कॉन्ट्रैक्टिंग के साथ मिलकर वास्तुशिल्प के इस चमत्कार का निर्माण किया है। अल रयान स्पोर्टस क्लब के नए घर अहमद बिन अली स्टेडियम के अलावा मध्य पूर्व और अरब जगत में पहली बार होने जा रहे फीफा विश्व कप के लिए खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल जानोब और एजुकेशन सिटी स्टेडियम को पहले ही तैयार घोषित किया जा चुका है। 40 हजार दर्शक क्षमता वाले अहमद बिन अली स्टेडियम को अंतिम-16 राउंड तक कुल सात मैचों की मेजबानी का हक दिया गया है।
सुनील छेत्री बोले: एएफसी एशियाई कप की मेजबानी मिलना भारत के लिए बड़ी बात होगी
भारत के सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल सुनील छेत्री ने कहा कि 2027 एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप की मेजबानी मिलना देश के लिए 'बहुत बड़ी' बात होगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को कहा कि वह 2027 एएफसी एशियाई कप की मेजबानी का दावा पेश करेगा। ब्लू टाइगर्स (भारतीय फुटबॉल टीम) का दो एशियाई कप (2011 और 2019) में नेतृत्व कर चुके छेत्री ने कहा कि यह फुटबॉल के प्रशंसको के लिए 'सर्वश्रेष्ठ उपहार' की तरह होगा। छेत्री ने कहा- अपने देश के लिए खेलने से बड़ा कुछ भी नहीं है और हमारे देश के लिए एएफसी एशियाई कप 2027 की मेजबानी से बड़ा कोई सम्मान नहीं होगा। मुझे लगता है कि यह देश में प्रशंसकों और सभी के लिए सबसे अच्छा उपहार होगा।
पांच मैचों के बाद होगा रियल विनर का एलान: टोनी ग्रांट
एससी पूर्वी बंगाल के सहायक कोच टोनी ग्रांट ने कहा कि किसी खिलाड़ी को सिर्फ पांच खेलों के आधार पर जज करना "कठोर" है जबकि भारतीय सुपर लीग (आईएसएल) में टीम की खेल की समग्र समझ बेहतर हो जाने के बाद चीजों में सुधार होगा। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान, ग्रांट ने कहा- हमारे पास हर दूसरे टीम के खिलाड़ियों की तरह एक टीम है, और आप उन्हें प्रशिक्षित करते हैं और उनसे बात करते हैं। कुछ खिलाड़ी आपको बेहतर समझते हैं, कुछ नहीं। यही ज़िन्दगी है। यह हर जगह होता है। हमारे खिलाड़ी ठीक हैं। प्री-सीज़न ट्रेनिंग के लिए दो सप्ताह की अवधि उनके लिए वास्तव में कठिन रही है। छह सप्ताह में उन्हें फायदा हुआ होगा। यह हमारे खिलाड़ियों पर कठोर है क्योंकि उन्हें इतना कम समय दिया गया।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined