अभिषेक वर्मा और ओजस देवतले एशियन गेम्स में पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे। यानी पुरुषों की तीरंदाजी में भारत के लिए दो मेडल पक्के हो चुके हैं।
देवताले और वर्मा दोनों ने मंगलवार को सेमीफाइनल में कोरियाई विरोधियों को हराकर 7 अक्टूबर को फाइनल में मुकाबला तय किया, जिससे पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत में भारत के दो पदक पक्के हो गए।
कंपाउंड महिला व्यक्तिगत में भी भारत का पदक पक्का हो गया क्योंकि ज्योति ने सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन और हमवतन अदिति को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
पुरुष कंपाउंड इंडिविजुअल में, अभिषेक ने पहले सेमीफाइनल में कोरिया गणराज्य के जू जाहून को 147-145 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ओजस देवताले ने कोरियाई यांग जियोवोन को 150-146 से हराया।
कंपाउंड महिला व्यक्तिगत फाइनल में ज्योति 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले में कोरिया गणराज्य की सो चैवोन से भिड़ेंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined