इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खोलों का तीसरा दिन है। तीसरे दिन निशानेबाजी स्पर्धा से भारत के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है। सौरभ ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 240.7 अंक हासिल किए। यह भारत की झोली में तीसरे दिन गिरा पहला और कुल तीसरा स्वर्ण पदक रहा।
इसके अलावा इसी स्पर्धा में निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। अभिषेक ने फाइनल में शीर्ष-3 में जगह बनाई और अंत में कुल 219-3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता।
Published: undefined
भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया है। संजीव ने 452.7 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर रजत पर कब्जा जमाया। संजीव का यह एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में जीता गया पहला पदक है।
Published: undefined
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में सौरभ चौधरी के स्वर्ण पदक जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
Published: undefined
निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सौरभ चौधरी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके घर उत्तर प्रदेश के मेरठ में जश्न का माहौल है। सौरभ की इस उपलब्धी से उनके परिजन बेहद खुश हैं। वे मिठाई बांटकर जश्न मना रहे हैं।
Published: undefined
18वें एशियाई खोलों में अब तक भारत की झोली में 8 पदक आ चुके हैं। सौरभ से पहले कुश्ती में बजरंग पूनिया और विनेश फोगोट ने स्वर्ण पदक जीता था। पदक तालिका में भारत 7वें स्थान पर है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined