एशिया कप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा है। बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिया है। सिर्फ शुभमन गिल और अक्षर पटेल को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। हालांकि, भारतीय टीम पहले से ही फाइनल में पहुंची हुई है और उसे 17 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ना है।
Published: undefined
शुक्रवार को हुए मैच में बांग्लादेश ने 266 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर पाई। इस मैच में भारत की ओर से शुभमन गिल ने 121 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया। तौहिद हृदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined