खेल

खेल: अनुज ने विश्वास मत जीता, बने रहेंगे डीएसए के अध्यक्ष और स्मिथ ने जमकर की बुमराह की तारीफ

विश्वास मत जीतने वाले अनुज गुप्ता दिल्ली साकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह की सराहना की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अनुज ने विश्वास मत जीता, बने रहेंगे डीएसए के अध्यक्ष

विश्वास मत जीतने वाले अनुज गुप्ता दिल्ली साकर एसोसिएशन (डीएसए) के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। रविवार को यहां जेसीओ डिफेंस कॉलोनी में बुलाई गई क्लब अधिकारियों की वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग में अनुज को एक तिहाई बहुमत साबित करने की चुनौती मिली थी जिसे उन्होंने हंगामे के बीच साबित कर दिखाया। दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस कैलाश गंभीर की मौजूदगी में उपस्थित सदस्यों ने हाथ खड़े कर अनुज के पक्ष में मत दिया। एजीएम की अध्यक्षता डीएसए के वरिष्ठ उपाध्यक्षों शराफतउल्ला और एसके सिंह ने की। कोर्ट के निर्देशानुसार एजीएम में शामिल सदस्यों का एक धड़ा चुनाव प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं था लेकिन कड़े सुरक्षा इंतजाम और शोर शराबे के चलते अनुज पद पर बने रहने में सफल रहे। हालंकि कुछ पदाधिकारियों ने चुनाव के तौर तरीके पर गंभीर टिप्पणी की ।

बहुमत साबित करने के बाद अनुज ने सदस्य क्लब अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए उन्होंने बहुमत साबित करने की चुनौती को खेल भावना से स्वीकारा और कामयाब रहे। हालांकि कुछ सदस्यों ने उनके पद पर बने रहने को नियमों से खिलवाड़ बताया लेकिन अंततः एकराय से फैसला उनके पक्ष में गया। अध्यक्ष पद पर फिर से आसीन होने के बाद अनुज ने पिछले दो साल में दिल्ली की उपलब्धियों की चर्चा की और कहा कि डीएसए के खिलाड़ी अब जहाज से यात्रा करते हैं। उन्हें फाइव स्टार सुविधाएं दी जा रही हैं। बदले में खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीस साल तक के खिलाड़ियों की खिताबी जीत को उन्होंने रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन बताया और कहा कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिल्ली के लड़के लड़कियों की टीमों को पहले से ज्यादा कामयाबी मिल रही है। उन्हें सम्मान की नजर से देखा जाता है। संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने को उन्होंने पुरुष टीम की बड़ी उपलब्धि बताया।

Published: undefined

प्रसिद्ध कृष्णा और तनुश कोटियन ने इंडिया ए को बनाया दलीप ट्रॉफी चैंपियन

प्रसिद्ध कृष्णा और तनुश कोटियन ने तीन-तीन विकेट लेकर इंडिया ए को इंडिया सी पर 132 रनों की शानदार जीत दिलाई और 12 अंकों के साथ दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। अंतिम दिन तक तीन टीमें खिताब की दौड़ में बनी हुई थीं। इंडिया बी इंडिया डी से हार गई, जिससे इंडिया ए और सी को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। मयंक अग्रवाल ने सुबह के सत्र में जल्दी पारी घोषित कर दी, ताकि उनके गेंदबाजों को 10 विकेट लेने का पर्याप्त समय मिल सके और उन्होंने प्रभावी ढंग से इसे अंजाम दिया। इंडिया सी की 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत खराब रही, जब विजयकुमार वैशाख जल्दी आउट हो गए, जिन्होंने आश्चर्यजनक रूप से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग की। गायकवाड़ और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की, इससे पहले आकिब खान ने गायकवाड़ को आउट किया।

इंडिया सी का मध्यक्रम सुदर्शन का साथ देने में विफल रहा, जिन्होंने नाबाद 111 रन बनाकर बहादुरी से संघर्ष किया, जबकि रजत पाटीदार और अभिषेक पोरेल (जिन्होंने पहली पारी में 82 रन बनाए) सहित छह बल्लेबाज एकल अंकों पर आउट हो गए। कोटियन की ऑफ स्पिन ने मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया, जबकि प्रसिद्ध ने सुदर्शन का महत्वपूर्ण विकेट लिया और मैच के अंतिम क्षणों में पुछल्ले बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। इंडिया सी ने खेल को ड्रॉ पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की, जिससे उन्हें 1 अंक से ट्रॉफी मिल जाती, लेकिन प्रसिद्ध के समय पर लिए गए विकेटों ने इंडिया ए की जीत सुनिश्चित कर दी।

संक्षिप्त स्कोर: इंडिया ए 297 और 286/8 घोषित। (रियान पराग 73, शाश्वत रावत 53; अंशुल कंबोज 2-52) ने इंडिया सी को 234 और 217 (साई सुदर्शन 111, रुतुराज गायकवाड़ 44; तनुश कोटियन 3-47, प्रसिद्ध कृष्णा 3-50, आकिब खान 2-26) को 132 रनों से हराया।

Published: undefined

बुमराह सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं: स्टीव स्मिथ

अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह की सराहना की और उन्हें सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो श्रृंखला जीती हैं। अगर भारत को लगातार तीसरी टेस्ट श्रृंखला जीतनी है तो ऑस्ट्रेलिया में बुमराह के असाधारण कौशल पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे मैं नई गेंद से, थोड़ी पुरानी गेंद से या पुरानी गेंद से उनका सामना करूं। उनके पास सभी तरह का शानदार कौशल है। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।’’ पैंतीस वर्षीय स्मिथ पिछली कुछ श्रृंखला से ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज कर रहे हैं और उनके भारत के खिलाफ भी ऐसा ही करने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट खेल चुके स्मिथ के इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के दौरान 10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। उन्होंने अब तक 9685 रन बनाए हैं। दूसरी ओर बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 37 मैचों में 20.51 की औसत से 164 विकेट लिए हैं।

Published: undefined

पंत ने गिल के साथ साझेदारी पर कहा, मैदान के बाहर की दोस्ती मैदान पर काम आई

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल के साथ सफल साझेदारी के रहस्य का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों के बीच मैदान के बाहर की दोस्ती से मैदान पर काफी मदद मिली।

पंत और गिल दोनों पहली पारी में नहीं चल पाए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 167 रन की साझेदारी की जिसका आखिर में मैच के परिणाम पर असर पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें पंत ने कहा,‘‘जब मैदान के बाहर आपके बीच बहुत अच्छे संबंध होते हैं तो फिर उस खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी मदद मिलती है। हम एक दूसरे के खेल का आनंद ले रहे थे, आपस में खूब बातें कर रहे थे और मैच पर भी बात कर रहे थे तथा बेहद सहज थे। आखिर में हम दोनों यह जानते थे कि हमें क्या करना है।’’

दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले पंत ने कहा,‘‘मेरी खेल की समझ यह कहती है कि आप जहां भी खेल रहे हों, आपके खेल में सुधार होना चाहिए। इसलिए मैं टीम की मदद करने की कोशिश कर रहा था और यह शानदार रहा। मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया।’’

इस 26 वर्षीय क्रिकेटर ने 128 गेंद पर 109 रन बनाए जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने रक्षात्मक और आक्रामक खेल का शानदार नमूना पेश किया। पंत ने अपनी वापसी के बारे में कहा,‘‘मैं शुरू में थोड़ा नर्वस था लेकिन मेरे अंदर अपनी छाप छोड़ने की ललक थी और आखिर में मैं इसमें सफल रहा और मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’’ भारत ने पहला टेस्ट मैच 280 रन से जीता। दूसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया