वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबलों के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, टीम में दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी हुई है। आंद्रे रसेल ने 2012 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। उन्होंने कुल 49 मुकाबले अपनी टीम के लिए खेले हैं। पिछले साल मार्च के बाद उनकी वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज टीम के चीफ सेलेक्टर रॉजर हार्पर ने आंद्रे रसेल की वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, आंद्रे रसेल टीम में एक्स फैक्टर होंगे। गेंद और बल्ले दोनों से ही वो काफी प्रभाव डाल सकते हैं और दोनों ही डिपार्टमेंट को वो मजबूती प्रदान करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप आने वाला है और इसीलिए हम अपनी बेस्ट टीम का चयन करना चाहते हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा कॉन्फिडेंस देना चाहते हैं।
आपको बता दें, आंद्रे रसेल ने इसी सीजन पाकिस्तान सुपर लीग में अपना डेब्यू किया था और वो क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि अपने पहले ही मुकाबले में वो कनकशन का शिकार हो गए। इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा। आपको बता दें, ये दोनों ही मुकाबले ग्रेनाडा में खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 26 जून को खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा।
किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फेबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एड्वर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, एविन ल्युइस, ओबेड मैकॉय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस और केविन सिनक्लेयर।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined