भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को टी20 विश्व कप के सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद 'फील्डर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता। भारत ने मैच 47 रन से जीतकर सुपर आठ अभियान की शानदार शुरुआत की, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया और मैन इन ब्लू ने 20 ओवर में 181/8 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए और अफगानिस्तान को 20 ओवर में 134/10 पर समेट दिया। जडेजा ने सात रन बनाए, एक विकेट लिया और तीन कैच भी पकड़े। ऑलराउंडर ने अपने शानदार कौशल से मैदान पर कुछ रन भी बचाए।
बीसीसीआई ने पदक समारोह का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मैदान पर परिस्थितियों के अनुसार खेलने के लिए भारतीय टीम की सराहना की। अर्शदीप सिंह, जडेजा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत पदक की दौड़ में थे। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जडेजा को पदक दिया और इस ऑलराउंडर ने पदक प्राप्त करने के बाद अनुभवी खिलाड़ी को गोद में उठा लिया। पदक प्राप्त करने के बाद जडेजा ने कहा, "यह पदक बहुत महत्वपूर्ण है। मैं आज यह पदक पाकर बहुत खुश हूं और मैं मोहम्मद सिराज से बहुत प्रेरित हूं। धन्यवाद सिराज, चीयर्स!" भारत अब शनिवार को एंटीगा में अपने दूसरे सुपर आठ मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा।
Published: undefined
ओडिशा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने हॉकी को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए हॉकी इंडिया के साथ अपना प्रायोजन करार 2036 तक बढ़ा दिया है। ओडिशा के लिए वर्ष 2036 विशेष महत्व रखता है, क्योंकि तब उसकी स्थापना के 100 साल पूरे हो जाएंगे। ओडिशा 1936 में स्वतंत्र राज्य बना था। इस साझेदारी को हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की, महासचिव भोला नाथ सिंह, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, खेल और युवा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, मुख्य सचिव और मुख्य विकास आयुक्त प्रदीप कुमार जेना और आयुक्त-सह-सचिव आर विनील कृष्णा की उपस्थिति में एक उच्च स्तरीय बैठक में मूर्तरूप दिया गया।
टिर्की ने बयान में कहा, ‘‘ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और खेल एवं युवा मंत्री सूर्यवंशी सूरज के साथ हमारी सार्थक बैठक हुई। हमने खेलों के विकास और हमारे प्रिय खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की रणनीतियों पर चर्चा की।’’भोलानाथ ने कहा,‘‘भारतीय हॉकी के लिए ओडिशा सरकार का समर्थन अमूल्य रहा है। हॉकी इंडिया के साथ भागीदारी 2036 तक बढ़ाने पर विचार करने का फैसला उनके खेल और युवा विकास को बढ़ावा देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।’’
Published: undefined
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पुरानी चयन समिति व्यवस्था पर लौटेगा क्योंकि कोई मुख्य चयनकर्ता नहीं रखने का प्रयोग बुरी तरह नाकाम रहा । पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में अमेरिका और भारत ने हराया जिससे टीम सुपर आठ में जगह नहीं बना सकी । एक सूत्र ने बताया ,‘‘ बोर्ड पुरानी व्यवस्था पर लौट सकता है जिसमें एक मुख्य चयनकर्ता और दो या तीन चयनकर्ता होते थे । इसमें चयन बैठकों में कप्तान और मुख्य कोच नहीं बैठते थे ।’’
टी20 विश्व कप की टीम चुनने वाली चयन समिति के सदस्य रहे पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज नये मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं । वह उस समय भी मुख्य चयनकर्ता थे जब बोर्ड ने पुरानी प्रणाली को छोड़कर नयी व्यवस्था अपनाई थी । नयी व्यवस्था में कप्तान और मुख्य कोच ( बाबर आजम और गैरी कर्स्टन ) ने चयन किये जिनके साथ डाटा विश्लेषक और पूर्व क्रिकेट मोहम्मद युसूफ, वहाब , असद शफीक और अब्दुल रज्जाक थे ।
Published: undefined
भारत चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए नवम्बर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।
सीरीज का पहला मुकाबला आठ नवम्बर को डरबन में होगा। दूसरा मैच 10 नवम्बर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। तीसरा मैच 13 नवम्बर को सुपरस्पोर्ट पार्क में होगा जबकि चौथा और अंतिम मैच 15 नवम्बर को वांडरर्स में खेला जाएगा।
यह दौरा भारत की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद और उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले होगा।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, "भारत और दक्षिण अफ्रीका ने हमेशा एक गहरा और मजबूत बंधन साझा किया है, जिस पर दोनों देशों को बहुत गर्व है। भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार अपार सराहना और प्यार मिला है। दक्षिण अफ़्रीकी प्रशंसकों से, और यह भावना दक्षिण अफ़्रीकी पक्ष के प्रति भारतीय प्रशंसकों के बीच भी उतनी ही प्रबल है।''
"मुझे विश्वास है कि आगामी श्रृंखला एक बार फिर मैदान पर क्रिकेट की उत्कृष्टता को उजागर करेगी और सीरीज में रोमांचक, उच्च-तीव्रता वाले मुकाबले होंगे।"
सीएसए चेयरपर्सन लॉसन नायडू ने कहा, "मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और सामान्य तौर पर विश्व क्रिकेट को उनके निरंतर समर्थन के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं। भारतीय क्रिकेट टीम का हमारे यहाँ का कोई भी दौरा अद्भुत सौहार्द और रोमांचक क्रिकेट से भरा होता है, और मैं जानता हूं कि हमारे प्रशंसक इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार करेंगे जिसमें दोनों टीमों की असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन होगा।''
पिछले साल अपने सभी प्रारूप दौरे के दौरान दोनों पक्षों के बीच खेली गई आखिरी टी20 श्रृंखला में, डरबन में पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ने के बाद तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम-
8 नवंबर, पहला टी20 मैच, डरबन
10 नवंबर, दूसरा टी-20 मैच, गकेबरहा
13 नवंबर, तीसरा टी20 मैच, सेंचुरियन
15 नवंबर, चौथा टी20 मैच, जोहान्सबर्ग
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined