भारत और वेस्टइंडीज के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में विंडीज ने भारत को 316 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदाजी का फैसला किया था। दोनों टीम अभी तक एक एक मैच जीत कर सीरीज में बराबरी पर बनी हुईं हैं।
विंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 51 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। इसके अलावा निकोलस पूरन की 89 रनों की शानदार पारी ने विंडीज को मजबूती देते हुए भारतीय शेरों के सामने 316 रन का विशाल लक्ष्य रखा। विंडीज की तरफ से पोलार्ड और पूरन के अलावा शाई होप ने 42 और रोस्टन चेज ने 38रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने दो और शमी, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए।
Published: undefined
वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने पहला सेट हारने के बाद अगले दो सेट में वापसी करते हुए ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर मुबादला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-6 सितसिपास को 6-7, 7-5, 7-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
19 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता नडाल का यह रिकॉर्ड पांचवां अबु धाबी खिताब है। नडाल ने पिछले महीने एटीपी फाइनल्स में भी सितसिपास को 6-7, 6-4, 7-5 से मात दी थी।
नडाल और सितसिपास अब अगले महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे।
Published: undefined
स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने साल के अपने अंतिम मैच में आल्वेस को 4-1 से हरा दिया। शनिवार को यहां कैम्प नोउ में खेले गए मुकाबले में मेजबान बार्सिलोना के लिए एंटोनियो ग्रिजमैन ने 10वें, अर्टुरो विडाल ने 45वें, लियोनेल मेसी ने 69वें और लुइस सुआरेज ने 75वें मिनट में गोल किया। सुआरेज ने यह गोल पेनाल्टी पर दागा।
आल्वेस के लिए पेरे पोंस ने 56वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
इस जीत के बाद बार्सिलोना की टीम 18 मैचों में 39 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं।
वहीं, अल्वेस की टीम इतने ही मैचों में 19 अंकों के साथ 15 वें स्थान पर हैं।
Published: undefined
भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन का छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम से भिड़ने का सपना सच होता दिखाई दे रहा है। निकहत अब ओलंपिक क्वालीफायर के लिए होने वाले ट्रायल्स में मैरी कॉम से भिड़ सकती हैं। भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) की चयन समिति ने शनिवार को निकहत (51 किलोग्राम भार वर्ग) को उन भारतीय महिला मुक्केबाजों की सूची में शामिल किया हैं, जिन्हें 27 और 28 दिसंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए होने वाले दो दिवसीय ट्रायल्स में भाग लेना है।
चयन समिति की हुई बैठक के बाद निकहत को 51 किग्रा वर्ग में शामिल किया गया है, जिसमें मैरी कॉम, आरएसपीबी की ज्योति गुलिया और हरियाणा की ऋतु ग्रेवाल भी शामिल हैं।
51 किग्रा वर्ग में मैरी कॉम को पहली रैंकिंग जबकि निकहत को दूसरी रैंकिंग दी गई। ज्योति और ऋतु को क्रमश: तीसरी और चौथी रैंकिंग दी गई। पहली रैंकिंग और चौथी रैंकिंग की मुक्केबाज आपस में तथा दूसरी और तीसरी रैंकिंग की मुक्केबाज एक दूसरे से भिड़ेंगी।
Published: undefined
रोबटरे फर्मिनो द्वारा एस्ट्रा टाइम की शुरुआत में किए गए गोल की मदद से इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल ने शनिवार को यहां के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ब्राजीली क्लब फ्लामेंगो को 1-0 से हराकर क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं हो सका था। एस्ट्रा टाइम में हुए गोल की मदद से लिवरपूल ने पहली बार क्लब वर्ल्ड कप खिताब जीता। छह बार के यूरोपीयन चैम्पियन इस क्लब को 1981, 1984 और 2005 में फाइनल में हार मिली थी।
मैच का एकमात्र गोल माने द्वारा बनाए गए मूव पर हुआ। माने ने एस्ट्रा टाइम की शुरुआत मे 99वें मिनट में गेंद लेकर बॉक्स में प्रवेश किया और फर्मिनो को एक बेहतरीन पार दिया। फर्मिनो ने पास को नियंत्रित किया और पोस्ट में डाल दिया।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined