खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: जो रूट ने अर्धशतक लगाकर बनाया नया इतिहास और 'मयंक अग्रवाल की टेस्ट में वापसी एक बड़ी उपलब्धि'

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज कोच संजय बांगर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में मयंक अग्रवाल की वापसी उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जो रूट क्रिकेट इतिहास में साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मुझे आश्चर्य है कि हेजलवुड ने केवल आठ ओवर डाले : टेलर

फोटो: IANS

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने शुक्रवार को आश्चर्य जताते हुए कहा कि गाबा में पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सिर्फ आठ ओवर ही गेंदबाजी की। हेजलवुड ने तीसरे दिन आखिरी बार 29वें ओवर में गेंदबाजी की और इसके बाद उन्होंने कोई गेंदबाजी नहीं की, जिसमें अंतिम सत्र भी शामिल है। आखिरी सत्र में उनकी अनुपस्थिति ने उनको चोट लगने की चिंताए बढ़ा दी।

टेलर ने वाइड वर्ल्ड स्पोर्टस से कहा, "आश्चर्य की बात यह है कि हेजलवुड ने केवल आठ ओवर डाले। मैं वास्तव में नहीं जानता कि जोश ने आखिरी सत्र में गेंदबाजी क्यों नहीं की और मुझे इसका कारण भी पता नहीं है। वह मैदान से भी बाहर चले गए थे। हालांकि मैच में कभी-कभी ऐसा हो जाता है।

Published: 10 Dec 2021, 6:42 PM IST

एशेज पहला टेस्ट : ट्रेविस हेड बोले, चौथे दिन के पहले 10 ओवरों में विकेट मिलने की उम्मीद

फोटो: IANS

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन नई गेंद से शुरू के दस ओवरों में विकेट मिलने की उम्मीद है, क्योंकि नई गेंद को खेलने में बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। डेविड मलान (नाबाद 80) और कप्तान रूट (नाबाद 86) के बीच 159 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। आज के दिन ऑस्ट्रेलिया ने 278 रनों की बढ़त लेने के बाद, इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की। अब टीम महज 58 रनों से पीछे है।

क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज तीसरे दिन के अंतिम सत्र में दोनों बल्लेबाजों को आउट करने में असमर्थ रहे। हेड ने बीटी स्पोर्ट से बातचीत में कहा, "हमने देखा है कि नई गेंद से खेलने में बल्लेबाजों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा और कल सुबह उम्मीद है कि पहले 10 ओवरों में एक विकेट मिल जाएगा।"

Published: 10 Dec 2021, 6:42 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाकर एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 'जो रूट'

फोटो: IANS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2021-22 के पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलकर जो रूट क्रिकेट इतिहास में साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने 2021 में अब तक 13 टेस्ट मैचों में 65.21 की औसत से 1500 रन बनाए हैं। रूट से पहले एक साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज होने का खिताब पूर्व कप्तान माइकल वॉन के नाम था, जिन्होंने साल 2002 में 14 टेस्ट मैचों में 61.70 की औसत से 1481 रन बनाए थे।

रूट साल 2016 में 1477 रन बनाकर वॉन के इस रिकॉर्ड के करीब आ चुके थे लेकिन उस समय वो पूर्व कप्तान से आगे निकलने में नाकामयाब रहे थे। रूट अभी एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मोहम्मद यूसुफ के रिकॉर्ड से पीछे हैं। पूर्व पाक दिग्गज ने साल 2006 में खेले 11 टेस्ट मैचों में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाए थे जो कि आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है।

Published: 10 Dec 2021, 6:42 PM IST

यूरोपा लीग: नॉकआउट राउंड में पहुंचे नापोलि, लेजियो और सोसिएदाद

फोटो: IANS

नापोलि, लेजियो, और रियल सोसिएदाद की टीम ने यूरोपा लीग प्रतियोगिता के नॉकआउट राउंड के लिए क्लालीफाई किया। तुर्की क्लब गैलाटासराय, स्पार्टक मॉस्को (आरयूएस) और क्रेवेना ज्वेज्दा (एसआरबी) ने अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।

वहीं, फ्रैंकफर्ट (जीईआर), लीवरकुसेन (जीईआर), ल्योन (एफआरए), मोनाको (एफआरए) और अंग्रेजी टीम वेस्ट हैम यूनाइटेड के साथ सीधे राउंड 16 में पहुंचने वाली आठ टीमें हैं।

रियल सोसिएदाद (ईएसपी), नापोलि (आईटीए), लेजियो (आईटीए), ब्रागा (पीओआर), और डिनामो जाग्रेब (सीआरओ) अपने-अपने समूहों में दूसरे नंबर पर रहे और नॉकआउट राउंड में जगह बनाई।

Published: 10 Dec 2021, 6:42 PM IST

मयंक अग्रवाल की टेस्ट में वापसी एक बड़ी उपलब्धि : संजय बांगर

फोटो: IANS

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज कोच संजय बांगर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में मयंक अग्रवाल की वापसी उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल ने वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर तब जब टिम साउदी और एजाज पटेल शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। बांगर ने कहा "मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी सराहनीय थी। उन्होंने बहुत अच्छे से वानखेड़े की पिच में मैच का मुकाबला किया, जिसमें बहुत अधिक उछाल था। जिस तरह से उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का सामना किया, वह बहुत सराहनीय था, क्योंकि साउदी ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को क्रीज में परेशान किया था। पारी में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने तेज गेंदबाजों और स्पिनर एजाज पटेल के ओवर में काफी रन बनाए थे।"

अग्रवाल को भारत की 150 और 62 रनों की शानदार पारियों के लिए 372 रन से मैच जीतने और 1-0 से सीरीज जीतने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया। रोहित शर्मा और केएल राहुल के चोट लगने के कारण वह टीम से बाहर थे, उनकी अनुपस्थिती में मयंक अग्रवाल को शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 10 Dec 2021, 6:42 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Dec 2021, 6:42 PM IST