खेल

दूसरा वनडेः भारत ने किया हिसाब बराबर, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, श्रेयस ने जड़ा शानदार शतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम की 79 और रीजा हेंड्रिक्स की 74 रन की पारी की मदद से 7 विकेट पर 278 रन बनाए। इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

फोटोः @BCCI
फोटोः @BCCI 

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ शानदार साझेदारी की बदौलत रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आज खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। अफ्रीका के 50 ओवर में 278 रनों के जवाबव में भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 282 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा और ब्योर्न फॉरटुइन ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 55 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (13) और शुभमन गिल (28) ने एक बार फिर नाकाम साबित हुए। इसके बाद, तीसरे और चौथे नंबर पर आए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ शॉट लगाकर अफ्रीकी गेंदबाज पर लगाम लगाने की कोशिश की, जिससे भारत को स्कोर 22 ओवर के बाद 100 के पार पहुंच गया।

Published: undefined

इसके साथ ही ईशान ने 60 गेंदों और श्रेयस ने 48 गेंदों में अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने मिलकर 30 ओवर में भारत के स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर 177 रन पर पहुंचा दिया। अब भारतीय टीम को 120 गेंदों में 102 रनों जरूरत थी। ईशान ने 32वें ओवर में एनरिक नॉर्टजे को दो छक्के और एक चौका लगाकर तेजी से रन बटोरना शुरू किया।

लेकिन 34.3 ओवर में फॉरटुइन ने ईशान (चार चौके और सात छक्कों की मदद से 84 गेंदों में 93 रन) को कैच आउट कराया, जिससे उनके और श्रेयस के बीच 155 गेंदों में 161 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। वहीं, भारत ने 209 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया। पांचवें नंबर पर आए संजू सैमसन ने श्रेयस का लक्ष्य का पीछा करने में साथ दिया।

Published: undefined

वहीं, श्रेयस ने शानदार पारी खेलते हुए 102 गेंदों में चौका मारकर अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। श्रेयस ने सैमसन के साथ 69 गेंदों में 73 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में मदद की। भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट पर 282 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया। श्रेयस 15 चौके की मदद से 111 गेंदों में 113 रन और सैमसन एक चौका और एक छक्के की मदद से 36 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, क्योंकि उन्होंने दो विकेट गंवाकर 40 रन बनाए। इस दौरान, दोनों सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (5) और जेनमैन मलान (25) पवेलियन लौट गए। इसके बाद, रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मार्करम ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम को 21 ओवर के बाद 100 के पार पहुंचा दिया। इस बीच, हेंड्रिक्स ने 58 और मार्करम ने 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Published: undefined

सिराज ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेंड्रिक्स (74) को शाहबाज के हाथों कैच कराकर प्रोटियाज को 169 रनों पर तीसरा झटका दिया, जिससे उनके और मार्करम के बीच 129 गेंदों में 129 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। वहीं, बैक टू बैक ओवर में सुंदर और कुलदीप ने क्लासेन (30) और मार्करम (79) को आउट कर दिया। 39वें ओवर में प्रोटियाज की आधी टीम 215 रनों पर सिमट गई।

इसके बाद, 46.2वें ओवर में शार्दुल ने पार्नेल (16) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। 49वें ओवर में मिलर ने शार्दुल की गेंदों पर लगातार चौके लगाए। इसके बाद 50वें ओवर में सिराज ने केशव महाराज (5) को बोल्ड कर महज तीन रन दिए, जिससे प्रोटियाज ने सात विकेट खोकर 278 रन बनाए। मिलर चार चौके की मदद से 34 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए। वहीं शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined