सोशल वायरल

तेल कीमतें : सोशल मीडिया पर खूब हो रही मोदी सरकार की खिंचाई

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल के दाम तो 76 रुपए से ऊपर पहुंच गए हैं। जबकि डीजल का भाव 60 रुपये प्रति लीटर के आसपास है।

ग्राफिक्स - सोशल मीडिया
ग्राफिक्स - सोशल मीडिया 

देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में मोदी सरकार नाकाम होती दिखाई दे रही है। तीन साल पहले एक समय था जब पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार ने वोट मांगे थे और कहा था कि उनकी सरकार आने के बाद पेट्रोल डीज़ल के दामों में कमी आएगी, मगर ऐसा कुछ भी होता नज़र नहीं आ रहा है। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। पिछले दो महीने की बात की जाए तो पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की दाम तो 76 रुपए से ऊपर पहुंच गए हैं। जबकि डीजल का भाव 60 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है।

लोगों ने बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। लोगों पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतो को लेकर तरह-तरह के ट्वीट कर सरकार की खिंचाई करने में जुटे हैं।

Published: undefined

लोगों ने ट्वीट कर पेट्रोल औप डीजल पर पूरानी कमेंट की हुई तस्वीर को भी साझा किया है। पिछली सरकार में तेल की कीमत बढ़ने पर हाय-तौबा मचाने वाली बीजेपी सरकार की चुप्पी पर भी लोगों ट्वीट कर तंज कसा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined