जिन पाठकों ने इस किस्से को ठीक से नहीं समझा है, तो समझ लीजिए कम शब्दों में...कि वरिष्ठ पत्रकार और टीवी शख्सियत राजदीप सरदेसाई ने एक वीडियो दिखाकर लोगों को बताया कि दूसरे वरिष्ठ पत्रकार (अब इस पर बहस शुरु हो गयी है) और टीवी एंकर अर्णब गोस्वामी ने उनके साथ घटित घटना को अपना बनाकर सुना डाला, वह भी पूरी नाटकीयता के साथ। इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर चला और मंगलवार रात होते-होते बात आई – गई होगी।
वैसे मंगलवार को क्या क्या हुआ था इस खबर में पढ़ सकते हैं।
किस्सा एक वीडियो का : बयानों के ही ‘फेकू’ नहीं, तजुर्बे के चोरों की ‘ फेकूगीरी ’
तो इस तरह मंगलवार की रात गुजर गई और बुधवार सुबह ट्विटर की ब्लू बर्ड ने एक तस्वीर उछाली। ये चिड़िया रिपब्लिक टीवी (अर्णब गोस्वामी इस चैनल के एडिटर-इन-चीफ और सह मालिक हैं) की स्पेशल प्रोजेक्ट की एडिटर प्रेमा श्रीदेवी का संदेश लेकर आयी। प्रेमा श्रीदेवी के बारे में जान लीजिए कि इन पर बीसीसीएल (ये कंपनी टाइम्स ऑफ इंडिया और दूसरे अखबार और टाइम्स नाउ और दूसरे चैनल संचालित करती है।) ने आपराधिक मुकदमा ठोका था। बीसीसीएल ने प्रेमा श्रीदेवी और अर्णब गोस्वामी पर आरोप लगाया था कि इन दोनों ने टाइम्स नाउ में रहते हुए कुछ खबरें और वीडियो चोरी किए और उन्हें अपने चैनल, रिपब्लिक टीवी के लांच के वक्त दिखाया। बहरहाल प्रेमा श्रीदेवी ने एक फोटो जारी की जिसमें अर्णब गोस्वामी भी नजर आ रहे हैं।
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
सोशल मीडिया जगत हिलकोरें लेने लगा। वाह, वाह, मजा आ गया...अब बताओ राजदीप सरदेसाई....लेकिन कुछ ही देर बाद अर्णब और राजदीप दोनों के साथ एनडीटीवी में काम कर चुकी माया मीरचंदानी ने इस फोटो की असलियत बयान कर दी।
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
माया मीरचंदानी के इस ट्वीट पर उधर से फिर सन्नाटा हो गया। हां, कुछ कारसेवक (सोशल मीडिया वाले) सक्रिय रहे। कुछ कुछ बोले, लेकिन दम नजर नहीं आया। हां, राजदीप सरदेसाई ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कुछ और नई जानकारी जोड़ी।
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
अब तक अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा भी आ चुका था कि, हैं...मैंने तो मामला रात में ही खत्म कर दिया था, यह अब भी नहीं मान रहे। तुरत ऐलान-ए-जंग हो गया...माफी मांगो वर्ना छोड़ेंगे नहीं:
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
जैसा कि होता है, इस ट्वीट पर खूब हो-हल्ला मचा। दोनों तरफ के कारसेवक फुल फार्म में आ चुके थे। पिंटो का गुस्सा और तेज हो गया। इस बार यलगार का नारा लगा दिया गया। कहा कि अगर अर्णब की कहानी झूठी है तो क्या अर्णब इस्तीफे देंगे?
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
लेकिन जब किसी ने यही सवाल राजदीप से कर लिया तो उनका जवाब थोड़ा अटपटा सा लगा।
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
इस बीच जाने माने वकील प्रशांत भूषण भी मैदान में कूद पड़े। कहा कि अच्छा, अर्णब पहले मोदी की आलोचना कर चुके हैं! और दंगों के लिए मोदी को जिम्मेदार भी बता चुके हैं
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
इस पर राजदीप ने सिर्फ ये कहा कि मेरे लब खामोश हैं:
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
इस बीच बात प्राइम टाइम पर पहुंच गयी है। जिस टीवी चैनल में राजदीप सरदेसाई सलाहकार संपादक हैं, उसने ऐलान किया है कि वह इसी मुद्दे पर बहस करेगा। चुनौती साफ नजर आ रही है, कि सोशल मीडिया के कवच से निकलकर सामने आओ और आँख में आँख डालकर बात करो। प्रोमो लाइन यही है, क्या अर्णब माफी मांगेगे:
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
आज के दौर के टीवी की परंपरा है दोनों तरफ के पक्षों को बुलाया जाए जब भी किसी मुद्दे पर बात हो। लेकिन अर्णब पक्ष से संभवत: कोई आने को तैयार ही नहीं है। यह हम नहीं कह रहे, यह तो इंडिया टुडे टीवी वाले कह रहे हैं:
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
इस सारे झगड़े पर एक हैशटैग ट्रेंड करने लगा... #ArnabDidIt इस हैशटैग में तो जाने क्या क्या लिखा-कहा जाने लगा...एक बानगी यहां देख लीजिए...
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
तो आप भी देखें, और हम भी देखेंगे कि रात 10 बजे किसके पक्ष में कौन सामने आता है, किसके पास क्या तर्क है। लेकिन पत्रकारीय शुचिता का यह कौन सा रूप है माधव? अर्जुन के पास ट्विटर होता तो कृष्ण से यह प्रश्न वह अवश्य करते।
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Sep 2017, 6:38 PM IST