सोनी इंडिया ने अपना फ्लैगशिप एचटी-एसटी 5000 7.1.2 चैनल साउंडबार भारतीय बाजार में उतारा है, जो डॉल्बी एटमॉस सिस्टम वाला है। यह साउंडबार 'एस-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड टेक्नॉलजी' से लैस है, जो संगीत सुनने के लिए वायरलेस स्पीकर के तौर पर काम करता है। 'एचटी-एसटी5000' की कीमत 1,50,990 रुपये है। इस सिस्टम से आपको घर में ही सिनेमा की तरह का ऑडियो अनुभव होगा। इस साउंडबार का डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग (डीएसपी) और एस-फोर्स प्रो फ्रंट सराउंड के साथ वेन फ्रंट टेक्नॉलजी त्रिआयामी साउंड फील्ड पैदा है। जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है। यह साउंडबार ब्ल्यूटूथ और एनएफसी तकनीक से वायरलेस कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके साथ ही इस साउंडबार को इंस्टैंट म्यूजिक के लिए बिल्ट-इन वाईफाई की मदद से क्रोमकास्ट और म्यूजिंग स्ट्रीमिंग एप की मदद से सीधे इंटरनेट से जोड़ सकते हैं। इसमें वायर के साथ कनेक्टिविटी के लिए 3एक्स एचडीसीपी 2.2 कंपैटिवल एचडीएमआई इनपुट्स, 1एक्स एचडीएमआई एआरसी आउटपुट, ऑप्टिकल एसपीडीआईएप, एनालॉग ऑक्स और एक यूसबी कनेक्शन भी है।
Published: undefined
लेनोवो ने नया 'टैब 4' सीरीज रेंज उतारा
अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए लेनोवो ने 'टैब 4' सीरीज के तहत भारतीय बाजार में चार नए डिवाइस उतारे। 'टैब 4 8' (12,990 रुपये), 'टैब 4 8' (16,990 रुपये) 'टैब 4 10 प्लस' - 3 जीबी वेरिएंट (24,990 रुपये) और 'टैब 4 10 प्लस'- 4 जीबी वेरिएंट (29,990 रुपये) बाजार में उतारा। ये चारों टैब फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे। यह डिवाइस फिंगरप्रिंट क्विक लॉग इन फीचर वाली है जो मल्टीपल यूजर्स के लिए डिवाइस को सुरक्षित रखता है। कंपनी ने कहा है कि 8 इंच का 'टैब 4 8' के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जबकि 10 इंच के 'टैब 4 10 प्लस' में 3 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है। दोनों ही टैब में 1.4 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन क्वैड-कोर प्रोसेसर है। 'टैब 4 8 प्लस' और 'टैब 4 10 प्लस' में 2.0 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस डिवाइस का बैटरी बैक अप सामान्य इस्तेमाल करने पर 20 घंटे चलने का कंपनी ने दावा किया है।
Published: undefined
वैक्यूम रोबोट रूंबा के साथ ब्रावा जेट मुफ्त पाएं
अमेरिका के आईरोबोट उत्पादों की भारत में वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स ने वैक्यूम रोबोट 'रूंबा' के साथ 19,990 रुपये का रोबोट 'ब्रावा जेट' मुफ्त देने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि 'रूंबा 960' की कीमत 64,900 रुपये है। यह रोबोट एडेप्टिव नेविगेशन, विजुअल लोकलाइजेशन और क्लाउड कनेक्टेड एप कंट्रोल के द्वारा घरों में सफाई का काम करता है।" ब्रावा जेट को रसोईघर और स्नानघर जैसी छोटी जगहों में कड़े फर्श पर पोछा मारने तथा गंदगी हटाने के लिए डिजायन किया गया है। आईरोबोट का रूंबा को सबसे पहले साल 2002 में बाजार में उतारा गया था। आईरोबोट की स्थापना 1990 में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ने की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined