उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 13 बच्चों की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संवेदनहीन व्यवहार सामने आया है। मुख्यमंत्री घटनास्थल पर पीड़ितों के जख्म पर मरहम लगाने पहुंचे थे, लेकिन नारेबाजी सुनकर उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने संवेदनहीन रवैया अख्तियार कर लिया। घटना से गुस्साए मृतक बच्चों के परिजन नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह दुखद घटना है, दुखद घटना में नारेबाजी बंद कर दें, अभी भी मैं बोल रहा हूं, इस बात को नोट कर लो, नौटंकी बंद करो।” सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।
Published: 26 Apr 2018, 5:42 PM IST
आज सुबह कुशीनगर में दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन के ट्रेन की चपेट में आने से 13 बच्चों की मौत हो गई थी और 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। गोरखपुर के कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं रेलवे मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये का अतिरिक्त मुआवजा देगी।
Published: 26 Apr 2018, 5:42 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुशीनगर में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कुशीनगर में हुए दर्दनाक बस हादसे में 13 मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर आहत हूं। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हर संभव तरीके से मदद करें।”
Published: 26 Apr 2018, 5:42 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Apr 2018, 5:42 PM IST