सोशल वायरल

दीपिका के JNU जाने से बिफरी बीजेपी, पार्टी प्रवक्ता ने की ‘छपाक’ के बहिष्कार की अपील, लेकिन मिला करारा जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का मंगलवार को जेएनयू जाकर हिंसा में घायल छात्रों से मिलना बीजेपी को इतना नागवार गुजर गया कि पार्टी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उनकी आगामी फिल्म छपाक के बहिष्कार की अपील करते हुए ट्विटर पर ट्रेंड शुरू कर दिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जेएनयू जाकर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ा होना बीजेपी को नागवार गुजरा है। दीपिका के जेएनयू दौरे से बिफरी बीजेपी के प्रवक्ता तेंजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अभिनेत्री की आगामी फिल्म छपाक के बहिष्कार की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने ट्विटर पर #boycottchhapak हैशटैग शुरू करते हुए लोगों से इसे ट्रेंड कराने की अपील कर दी, जिसके बाद ये टॉप पर ट्रेंड करने लगा। बीजेपी नेता ने ट्वीट में लिखा कि दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थन किया है, इसलिए उनकी आने वाली फिल्म छपाक का बहिष्कार करें।

Published: undefined

लेकिन बीजेपी नेता की इस अपील के बाद कई लोग दीपिका के भी समर्थन में उतर आए। कई फिल्मी हस्तियों समेत कई लोगों ने दीपिका के जज्बे को सराहते हुए उनकी तारीफ की है। इसके बाद दीपिका के जज्बे के समर्थन में ट्विटर पर #ISupportDeepika ट्रेंड शुरू हो गया जिसने बीजेपी नेता के ट्रेंड को पीछे छोड़कर टॉप पर जगह बना लिया। इस ट्रेंड से कई लोग लगातार ट्वीट कर दीपिका के समर्थन कर रहे हैं।

Published: undefined

जेएनयू छात्रों के समर्थन में लगातार आवाज उठाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी दीपिका के जेएनयू जाने की तारीफ की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि किस तरह अब बॉलीवुड जेएनयूमय हो गया है।

Published: undefined

वहीं संगीत निर्देशक विशाल डडलानी ने भी दीपिका के समर्थन में ट्वीट कर उनकी तारीफ की है। डडलानी ने लिखा कि दीपिका पादुकोण को हिम्मत दिखाने के लिए पूरा समर्थन और आभार, जो कि बॉलीवुड के बहुत सारे लोग नहीं कर पाते हैं। छपाक को ट्रेंड कराने वालों आप पहले ही हार चुके हैं। आपकी घृणा बहादुर महिलाओं को रोक नहीं सकती है!

Published: undefined

एसिड अटैक पीड़िताओं के संघर्ष पर आधारित इसी हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म छपाक की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचीं। यहां दीपिका ने रविवार रात हुए हमले का विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रविवार के हमले में घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईषी घोष समेत अन्य घायल छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। हालांकि इस दौरान दीपिका ने मीडिया से कोई बात नहीं की, लेकिन वहां मौजूद छात्रों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में 'जय भीम' के नारे लगाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined