दिल्ली-एनसीआर में छाए धुंध और धुंए के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद इलाके में धुंध के कारण एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और देखते ही देखते शार्ट सर्किट की वजह से ट्रक धू-धू कर जल उठा। गाजियाबाद से दिल्ली से की ओर जा रहे इस ट्रक में रखे कई क्विंटल सेब जलकर खाक हो गया।
थाना साहिबाबाद के करहेड़ा रोड पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। लेकिन माना जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने के बाद शॉट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लगी।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और उसका साथी मौके से फरार हो गया। ट्रक में आगजनी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाया गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में भारी जाम लग गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया।
Published: 09 Nov 2017, 2:29 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Nov 2017, 2:29 PM IST