हर साल दिवाली पर खूब पटाखे बिकते हैं। भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक हो, लेकिन देश के बाकी हिस्सों में कोई रोक टोक नहीं। तमाम शहरों में सजी हैं पटाखों की दुकानें और खरीदार भी खूब हैं। पटाखों के नाम आमतौर पर फिल्मी सितारों के नाम पर तो खूब होते हैं। लेकिन इस बार बात कुछ और है, जिससे देश के लोगों के मूड का भी पता चलता है। चलिए आपको बताते हैं कुछ नाम:
जीएसटी काला सांप : यह वह पटाखा है जिसे जलाने पर काले सांप जैसी आकृति बनती है। छोटे बच्चे इसका खूब मजा लेते हैं। लेकिन इस बार बड़े भी इस पटाखे के नाम का मजा ले रहे हैं। डिब्बे पर बड़ा बड़ा लिखा है जीएसटी काला सांप।
Published: undefined
नोटबंदी फुस्स-फुस्स अनार : पटाखा अनार के इस डिब्बे पर बंद हो चुके एक हजार के नोटों की फोटो है। और संदेश साफ है कि अगर अनार फुस्स हो जाए तो हमारी जिम्मेदारी नहीं। नोटबंदी में भी ऐसा ही हुआ था।
Published: undefined
धड़ाम से गिरे मोदी रॉकेट : दिवाली के पटाखों में रॉकेट न हो तो मजा आता ही नहीं। कई बार रॉकेट ऊपर जाने के बजाय धड़ाम से गिर जाता है। इस बार नया रॉकेट बाजार में है। प्रधानमंत्री मोदी की फोटो के साथ और लिखा है, धड़ाम से गिरे मोदी रॉकेट
Published: undefined
चेतावनी चटाई : पटाखों में चटाई वह होती है जिसमें छोटे-छोटे बम लड़ी की तरह पिरोए होते हैं और उन्हें चटाई की तरह जमीन पर बिछाकर फोड़ा जाता है। इस बार इस पटाखे का नाम है योगी चेतावनी चटाई। और फोटो बनी है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की
Published: undefined
राहुल का चमकता सितारा अनार : अनार का एक और रूप बाजारों में पटाखों की दुकान पर है। इसका नाम है राहुल का चमकता सितारा अनार। यानी जिस तरह से सोशल मीडिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने धमाल मचा रखा है और विरोधी बगले झांक रहे हैं, तो ऐसे में संदेश साफ है, कि राहुल का सितार चमक रहा है
Published: undefined
सबके मन को भाए, प्रियंका फुलझड़ी : पटाखों के जरिए राजनीतिक आकांक्षाओं और उम्मीदों का प्रदर्शन भी किया गया है। दिवाली का उत्सव मनाने के लिए सबसे सहज कोई पटाखा होता है, तो वह है फुलझड़ी। इसे छोटे बच्चे भी आसानी से चलाते हैं।
Published: undefined
दिख रहा है दम, अखिलेश बम : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पटाखों के डिब्बे पर हैं और उनकी सक्रियता दर्शाता है इस पटाखे का नाम।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined