सोशल वायरल

कर्नाटक चुनाव: बीजेपी विधायक का सांप्रदायिक बयान, ‘मस्जिद चाहिए तो कांग्रेस और मंदिर के लिए हमें दें वोट’

कर्नाटक में सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक संजय पाटिल ने कहा कि 12 मई को होने वाला चुनाव सड़क और पानी के मुद्दे को लेकर नहीं, बल्कि यह चुनाव हिंदू-मुस्लिम, राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया बीजेपी विधायक संजय पाटिल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और उसके नेताओं ने सांप्रदायिक कार्ड खेलना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कर्नाटक बीजेपी विधायक का एक वीडियो सोशल मडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बेलागावी से बीजेपी विधायक संजय पाटिल का है। वीडियो में विधायक एक सभा को संबोधित कर रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए संजय पाटिल ने विवादित बयान दे दिया। वीडियो में वह लोगों से कह रहे हैं कि 12 मई को होने वाला चुनाव सड़क, पानी या किसी दूसरे मुद्दे को लेकर नहीं, बल्कि यह चुनाव हिंदू और मुस्लिम, राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर है।

Published: undefined

वीडियो में बीजेपी विधायक संजय पालिट लोगों से कह रहे हैं, “अगर कांग्रेस उम्‍मीदवार लक्ष्‍मी हेब्‍बालिकर यह वादा करती हैं कि वह मंदिर बना सकती हैं तो आप उनके पक्ष में वोट डालें। लेकिन वे मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बनाएंगी।”

Published: undefined

बीजेपी विधायक लोगों से कह रहे हैं कि जो लोग बाबरी मस्जिद और टीपू जयंती के पक्ष में हैं, वे कांग्रेस को वोट दें और जो राम मंदिर और शिवाजी महराज को चाहते हैं, वे बीजेपी के पक्ष में वोट डालें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined