बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने की तस्वीर वायरल होने के बाद भोपाल के बीजेपी सांसद आलोक संजर ने 250 रूपए जुर्माना भरकर माफी मांग ली है। दरअसल 15 जनवरी को भोपाल में ‘एकात्म यात्रा’ के दौरान सांसद आलोक संजर बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे और उनके पीछे की सीट पर स्थानीय विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह भी बैठे हुए थे।
कुछ लोगों ने सांसद के बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने की ऑनलाइन शिकायत कर दी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने के लिए 250 रुपए का जुर्माना लगाते हुए बीजेपी सांसद को नोटिस भेज दिया। बीजेपी सांसद ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का एक नोटिस मिला था, जिसके बाद उन्होंने 17 जनवरी को जुर्माने की रकम जमा करा दी है।
सांसद आलोक संजर ने कहा, “मैंने यातायात नियमों का उल्लघंन किया था। मैं यात्रा में था और मेरा दुर्भाग्य रहा कि बीच में जीप खराब हो गई, जिसकी वजह से मैंने बिना हैलमेट के बाइक चलाई।”
बीजेपी सांसद ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया, “एकात्म यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के आग्रह पर मैंने बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाई। क्षमाप्रार्थी हूं, भविष्य में ध्यान रखूंगा।”
Published: undefined
15 जनवरी को भोपाल शहर में ‘एकात्म यात्रा’ का आयोजन किया गया था। ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना के लिए धातु इकट्ठा करने के मकसद से यह यात्रा निकाली गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined