नोकिया ने दो बड़ी कंपनियों अमेजन और एचपी पर मुकदमा दायर किया है। नोकिया ने इन दोनों कंपनियों पर पेटेंट उल्लंघन के आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि दोनों कंपनियों ने अपनी सर्विस और डिवाइस में नोकिया की वीडियो-संबंधित टेक्नोलॉजी का अवैध रूप से उपयोग किया है और मुआवजे की मांग की है। नोकिया में न्यू सेगमेंट के मुख्य लाइसेंसिंग अधिकारी अरविन पटेल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उन्होंने अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस और डिवाइस में नोकिया की वीडियो-संबंधित टेक्नोलॉजी के अनधिकृत उपयोग के लिए अमेजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published: undefined
अमेजन के खिलाफ मामले अमेरिका, जर्मनी, भारत, यूके और यूरोपीय एकीकृत पेटेंट न्यायालय में दायर किए गए हैं। पटेल ने मंगलवार देर रात कहा, "अमेजन प्राइम वीडियो और अमेजन के स्ट्रीमिंग डिवाइस नोकिया के मल्टीमीडिया पेटेंट का उल्लंघन करते हैं, जिसमें वीडियो कंप्रेशन, कंटेंट डिलीवरी, कंटेंट रिकमेंडेशन और हार्डवेयर से संबंधित पहलुओं सहित कई तकनीकों को शामिल किया गया है।"
अलग से, नोकिया ने अपने डिवाइस में नोकिया की पेटेंट वीडियो-संबंधित तकनीकों के अनधिकृत उपयोग के लिए एचपी के खिलाफ अमेरिका में मामले दायर किए।
Published: undefined
2017 के बाद से, नोकिया ने 250 से ज्यादा लाइसेंसों का समापन या विस्तार किया है, जिसमें एप्पल और सैमसंग के साथ सौहार्दपूर्ण लाइसेंस शामिल है और केवल 6 मुकदमेबाजी अभियान शुरू किए हैं।
पटेल ने कहा, ''हम कई सालों से अमेजन और एचपी दोनों के साथ चर्चा कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी मुकदमा उन कंपनियों को जवाब देने का एकमात्र तरीका है जो दूसरों द्वारा पालन किए जाने वाले और सम्मान किए गए नियमों के अनुसार नहीं चलना चुनते हैं। अमेजन और एचपी को नोकिया के मल्टीमीडिया आविष्कारों से काफी लाभ हुआ है।''
Published: undefined
2000 के बाद से, नोकिया ने सेलुलर और मल्टीमीडिया सहित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के लिए अनुसंधान एवं विकास में 140 बिलियन यूरो (और पिछले साल अकेले 4.5 बिलियन यूरो से अधिक) से अधिक का निवेश किया है।
पटेल ने बताया, "हमारे पास कनेक्टिविटी और मल्टीमीडिया प्रौद्योगिकियों के दुनिया के सबसे मजबूत पेटेंट पोर्टफोलियो में से एक है और यह कहना गलत नहीं है कि इंडस्ट्री इन आविष्कारों द्वारा संचालित हैं।"
Published: undefined
नोकिया अब अपनी प्रौद्योगिकियों के उपयोग के लिए मुआवजे, रॉयल्टी की मांग कर रहा है जिसे हम नेक्स्ट जनरेशन की मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी के विकास में पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त निवेश के साथ पुनर्निवेश करेंगे।
कंपनी ने कहा, ''मुकदमा कभी भी हमारी पहली पसंद नहीं है। हमारी प्राथमिकता उन कंपनियों के साथ सौहार्दपूर्ण समझौते तक पहुंचना है जो हमारी तकनीक पर भरोसा करती हैं, और रचनात्मक, सद्भावनापूर्ण बातचीत के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined