अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने का मानना है कि आने वाले चुनावों में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहेगी। सिब्बल ने यह बात नवजीवन के साथ एक बातचीत में कही। सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कर रही है, लेकिन फिलहाल यह बहुत कम और देर से उठाया गया कदम है, क्योंकि बीजेपी ने तो इस काम में अपनी पूरी सेना को उतार दिया है।
टीवी चैनलों के रवैये से नाराज सिब्बल ने कहा कि वह बीजेपी के किसी भी झूठे प्रचार की हकीकत नहीं दिखाते, जिसकी वजह से बीजेपी को अपना झूठ फैलाने के लिए खुला मैदान मिल गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि आज कांग्रेस का कार्यकर्ता या तो कांग्रेस से दूरी अपनाए हुए है या पार्टी छोड़ रहा है, लेकिन इसका कारण यह नहीं है कि वह कांग्रेस की विचारधारा को सही नहीं समझता, बल्कि बीजेपी के साथ जाना उसकी मजबूरी का हिस्सा है क्योंकि उसे स्कूल में अपने बच्चे के एडमिशन जैसे कामों के लिए लोकल बीजेपी नेता के पास जाना पड़ता है और बीजेपी इसी मजबूरी का फायदा उठाती है।
उन्होंने कहा कि ये सब सिर्फ यहीं नहीं रुकता। अगर किसी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई जाए, इनकम टैक्स का नोटिस भेजा जाए और उसे परेशान किया तो जाहिर है कि वह पहले खुद को बचाएगा, और कुछ ऐसे ही हालात से कांग्रेस कार्यकर्ता दोचार हैं। इस सबके बावजूद सिब्ब्ल को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि जैसी धारणा बनायी जा रही है कि राजनीति में शून्य आ गया है, ऐसा कुछ नहीं है। कांग्रेस जल्द ही इस शून्य की धारणा को खत्म कर देगी।
कपिल सिब्बल ने कहा कि सिर्फ मोदी पर हमले करके इस लड़ाई को नहीं जीता जा सकता। लोग जानते हैं कि मोदी क्या कर रहे हैं। लोगों को पता है कि किसान परेशान है, बेरोजगारी बढ़ रही है, नोटबंदी और जीएसटी का बहुत ही बुरा असर पड़ा है। साफ है कि हर आदमी का जीवन प्रभावित हुआ है। यही कारण है कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को लोगों के सामने एक वैकल्पिक दृष्टिकोण पेश करना पड़ता है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की विफलता के लिए नेतृत्व जिम्मेदार है तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा '' पूरी पार्टी इसके लिए जिम्मेदार है, जिसमें वह खुद भी शामिल हैं क्योंकि वे भी पार्टी का हिस्सा हैं आज के हालात के लिए, वे खुद को भी बराबर का जिम्मेदार मानते हैं।
Published: 20 Aug 2017, 11:10 AM IST
उन्होंने बेबाकी से कहा कि ‘’ हम अपने शानदार अतीत के सहारे आगे नहीं बढ़ सकते, यह अतीत जोश और उत्साह तो पैदा करता है, लेकिन इससे मौजूदा दौर की समस्याओँ का कोई हल नहीं मिलता। इसलिए जरूरत है कि पार्टी मौजूदा दौर की परेशानियों को समझे, जो बेरोजगारी है, व्यापार है, किसानों की समस्याएं हैं और उनके समाधान को लेकर जनता के पास जाए। भाषणों और बयानों से काम नहीं चलने वाला। कांग्रेस को आज की सच्चाई में जीना होगा।’’
सिब्बल ने ये भी कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी बड़ी राजनीतिक पार्टी है जो बीजेपी से लड़ सकती है, क्योंकि अन्य क्षेत्रीय पार्टियां आज या तो बीजेपी के साथ हैं या उनका वजूद ही लगभग समाप्त हो गया है। कांग्रेस ही देश के मौजूदा राजनीतिक शून्य को खत्म कर सकती है, लेकिन पहले उसे खुद को समझना होगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि '' ऐसा नहीं है कि भारत अब पाकिस्तान बनता जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान एक धार्मिक राज्य है लेकिन यह जरूरी है कि "गंदे भारतीयों की तादाद बढ़ रही है"।
Published: 20 Aug 2017, 11:10 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 20 Aug 2017, 11:10 AM IST