पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी द्वारा हिंसा से त्रस्त राज्य में सौहार्दपूर्ण हालात बनाने के लिए चार राजनीतिक दलों की बुलाई गई बैठक गुरुवार को बेनतीजा रही। राजभवन से बाहर निकलते हुए राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि राज्यपाल पांच सुझावों के साथ आए थे लेकिन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से बात करने से पहले इसका समर्थन नहीं कर सकते।
Published: undefined
मजूमदार ने त्रिपाठी के पहल की सराहना की और कहा कि उनकी पार्टी किसी भी कदम का समर्थन करेगी जो जारी हिंसा को रोके और शांति लाए। हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा बैठक बुलाए जाने से ही यह साबित होता है कि राज्य में शांति नहीं है।
तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने मीडिया से बातचीत नहीं की। पार्थ चटर्जी बैठक में शामिल हुए थे। सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि तृणमूल और बीजेपी राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहीं हैं।
Published: undefined
यह कदम त्रिपाठी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सोमवार को मिलने और राज्य के हालात के बारे में उन्हें अवगत कराने के बाद आया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्रिपाठी पर चुनाव बाद हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या पर गलत बयानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए दस लोगों में से आठ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined