राजनीति

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट पर एक अक्टूबर को वोटिंग, जानें पूरा चुनाव कार्यक्रम

हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं, जबकि 85 लाख नए वोटर हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि हरियाणा की सभी सीटों के लिए 20629 पोलिंग बूथ हैं। इस बार मल्टी स्टोरी इमारतों में भी पोलिंग बूथ होंगे। सीसीटीवी से पोलिंग बूथ की निगरानी होगी।

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट पर एक अक्टूबर को वोटिंग, जानें पूरा चुनाव कार्यक्रम (फोटोः विपिन)
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट पर एक अक्टूबर को वोटिंग, जानें पूरा चुनाव कार्यक्रम (फोटोः विपिन) फोटोः विपिन

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव तारीखों के साथ पूरे चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया। इसके तहत जहां जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में चुनाव का ऐलान किया गया है, वहीं हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट पर 1 अक्टूबर को एक चरण में मतदान की घोषणा की गई। वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।

Published: undefined

5 सितंबर को अधिसूचना, 12 सितंबर तक नामांकन

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी होगी और नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी। कुमार ने बताया कि मतदान एक चरण में एक अक्टूबर को होगा और चार अक्टूबर को मतगणना होगी।

Published: undefined

2.01 करोड़ मतदाता, 20629 पोलिंग बूथ

उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं, जबकि 85 लाख नए वोटर हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीट में से 73 सामान्य हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि हरियाणा की सभी सीटों के लिए 20629 पोलिंग स्टेशन हैं। हरियाणा मल्टी स्टोरी इमारतों में भी पोलिंग बूथ होंगे। सीसीटीवी से पोलिंग बूथ की निगरानी की जाएगी।

Published: undefined

बीजेपी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती

हरियाणा में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है। इसका कार्यकाल तीन नवंबर को पूरा हो रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव में सीट साझेदारी को लेकर असहमति के बाद यह गठबंधन टूट गया था। बाद में बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन के दम पर अपनी सरकार बचा ली।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined