उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों के करीब 25 फीसदी उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 586 उम्मीदवारों में से 584 के हलफनामों के विश्लेषण से पता चला है कि इनमें लगभग 147 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Published: undefined
आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में लगभग सभी दल बराबरी पर हैं। प्रमुख दलों में सपा के 52 में से 35, बसपा के 55 में से 20, बीजेपी के 53 में से 18, रालोद के 3 में से 1 प्रत्याशी, कांग्रेस के 54 में से 23 और आप के विश्लेषण किए गए 49 उम्मीदवारों में से 7 ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
Published: undefined
गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों में सपा के 52 उम्मीदवारों में से 25, बसपा के 55 उम्मीदवारों में से 15, बीजेपी के 53 उम्मीदवारों में से 11, कांग्रेस के 54 उम्मीदवारों में से 16, रालोद के 3 में से 1 उम्मीदवार और आप के 49 में से 6 उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से छह उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले घोषित किए हैं और एक उम्मीदवार पर हत्या का मामला दर्ज है।
Published: undefined
बता दें कि यूपी चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होने वाले 55 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 29 अपराधियों की मौजूदगी के कारण ये 'रेड अलर्ट' निर्वाचन क्षेत्र हैं। दूसरे चरण की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजे सातो चरण समाप्त होने के बाद 10 मार्च को एक साथ आएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined