उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सत्ता पाने लिए नए समीकरण के हिसाब से मैदान में चौसर सजा रही है। बीएसपी इस बार अधिकतर सीटों पर नए चेहरों को मौका दे रही है। दरअसल पार्टी में पहली पंक्ति के नेता बहुत पहले नाता तोड़ चुके है। कुछ लोग सपा में चले गए। इसी कारण बीएसपी नए चेहरे पर दांव खेल बाजी पलटने में लगी हुई है।
बीएसपी मुखिया मायावती इस बार की उम्मीदवारों की सूची चरणबद्ध तरीके से घोषित कर रही हैं। वह कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर उन्हीं पर दांव लगाया जा रहा है, जिनकी अपने क्षेत्र में स्थिति बेहतर है। यही कारण है कि बीएसपी की जो भी सूची आ रही है उनमें से अधिकतर सीटों से पुराने नेताओं के नाम गायब हैं। बीएसपी वर्ष 2017 के चुनाव में 118 सीटों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए नंबर दो पर रही थी, लेकिन इस बार वह प्रत्याशी इन सूची में नजर नहीं आ रहे हैं।
Published: undefined
बीएसपी के एक बड़े नेता ने बताया कि पार्टी छोड़कर जाने वालों को उनके घर पर शिकस्त देने की रणनीति है। दूसरी पार्टियों से लड़ने वाले ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ उसी जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतराने पर सहमति बनी है। बीएसपी अपने व्यापक प्रचार अभियान में बीएसपी छोड़ने वालों को अपनी पार्टी का न होने का भी बता रही है। उनके खिलाफ और तीखे रूप में प्रचार किया जा रहा है। अभी तक पूरब से लेकर पश्चिम तक जितने भी प्रत्याशी उतारे गये हैं। वह अपने क्षेत्र के जीताऊ और टिकाऊ हैं। इसीलिए मायावती ने दांव खेला है।
वर्ष 2007 के चुनाव में सोशल इंजीनियरिंग के बलबूते सरकार बनाने वाली बीएसपी इस चुनाव के बाद से ही लगातार हाशिये की तरफ बढ़ रही है। अब इसके पीछे कारण चाहे पार्टी छोड़ कर जाने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त हो या फिर आम जनमानस के बीच व्याप्त भ्रांतियां, इसके बारे में पार्टी ही बखूबी बता सकती है। लेकिन चुनाव से पहले शीर्षस्थ स्तर पर हुई समीक्षा बैठकों की झलक टिकट बंटवारे को लेकर साफ दिखाई देती है। समीक्षा के दौरान भितरघात से बचने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तरफ से नए चेहरों को मैदान में उतारा गया है।
Published: undefined
वर्ष 2012 के चुनाव में बीएसपी के खाते में 39 सीटें आई थीं। इनमें 2017 के चुनाव में पार्टी ने 25 सिटिंग एमएलए को मैदान में उतारा था। 2017 के चुनाव में कुल 2 ही सीटें पार्टी के खाते में आई थीं। इनमे दो उम्मीदवार ऐसे हैं जो पहले 2012 फिर 2017 और अब 2022 यानी तीन चुनावों से लगातार बीएसपी के टिकट पर मैदान में हैं।
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पांडेय कहते हैं कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरएलडी नेता जयंत चौधरी, सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर समेत कई छोटे दलों से गठबंधन कर बीजेपी के लिए व्यूह रचना तैयार की है। कांग्रेस ने महिलाओं को मैदान में उतार कर जेंडर राजनीति का पासा फेंका है। बीजेपी ने हिन्दुत्व ब्रांड योगी को आगे बढ़ाकर अपने ऐजेंडे को धार दिया है। लेकिन सूबे की करीब 22 फीसदी दलित आबादी को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है।
Published: undefined
पश्चिमी यूपी में बीएसपी मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव लगाने से नहीं चूकी है। क्योंकि, अगर आरएलडी और सपा गठबंधन से मुस्लिम समुदाय छिटकता है, तो उसके पास बीएसपी एक विकल्प मौजूद रहेगा। अभी तक जो समीकरण बन रहे हैं। उससे कहा जा सकता है पश्चिमी यूपी में मायावती एक बड़े गेम चेंजर की भूमिका अदा कर सकती हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined