राजनीति

यूपी चुनावः BJP ने 85 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, मुलायम के समधी, कांग्रेस की बागी और पूर्व आईपीएस को मिला टिकट

बीजेपी ने कांग्रेस से आई अदिति सिंह को रायबरेली से, मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव को सिरसागंज से, सपा से आए नितिन अग्रवाल को हरदोई से, बसपा से आए रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से और पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को कन्नौज से अपना उम्मीदवार बनाया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने अपने 85 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। पार्टी ने जहां एक ओर कांग्रेस, सपा और बसपा से आने वाले कई नेताओं को टिकट दिया है, वहीं हाथरस समेत कई अन्य सीटों पर अपने कई वर्तमान विधायकों का टिकट भी काट दिया है।

Published: undefined

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 85 उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए बताया कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 के लिए आज इन 85 नामों को मंजूरी प्रदान की है। चौथी सूची में बीजेपी ने 15 महिलाओं को भी टिकट दिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

Published: undefined

बीजेपी ने कांग्रेस से आने वाली अदिति सिंह को रायबरेली से, मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव को सिरसागंज से, सपा से आने वाले नितिन अग्रवाल को हरदोई से, बसपा छोड़कर आने वाले रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से और पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को कन्नौज से अपना उम्मीदवार बनाया है।

Published: undefined

बीजेपी ने हाथरस से अंजुला माहोर, शिकोहाबाद से ओम प्रकाश वर्मा 'निषाद', मैनपुरी से जयवीर सिंह, पलिया से हरविंदर रोमी साहनी, लखमीपुर से योगेश वर्मा, सेवता से ज्ञान तिवारी, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, उन्नाव से पंकज गुप्ता, फरूर्खाबाद से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, छिबरामऊ से अर्चना पांडे, आर्य नगर से सुरेश अवस्थी, महाराजपुर से सतीश महाना, झांसी नगर से रवि शर्मा, महोबा से राकेश गोस्वामी और खागा से कृष्णा पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया