राजनीति

यूपी में करीब 20 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता, 143 सीटों पर रखते हैं असर, यहां पढ़ें हर सीट का एनालिसिस

उत्तर प्रदेश में करीब 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। राज्य की कुल 143 सीटें ऐसी है जहां मुस्लिम मतदाता अपना असर रखते हैं। मतलब ये कि उनका वोट चुनाव में निर्याणक साबित हो सकता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। अब तक के रुझानों से यह साफ हो गया है कि यूपी में भगवा पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता मे वापस आ रही है। ताजा रुझानों में 403 विधानसभा सीटों में से एनडीए गठबंधन 261 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन 137 सीटों पर आगे चल रही है। मुस्लिम मतदाताओं को सपा का समर्थक माना जाता है। लेकिन पिछले चुनाव में मुस्लिम बहुल सीटों पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया था। भाजपा ने 82 में से 62 ऐसी सीटों पर जीत हासिल की थी, जहां मुस्लिम वोटरों की आबादी एक तिहाई है।

Published: undefined

वहीं बात करें आंकड़ों की तो उत्तर प्रदेश में करीब 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। राज्य की कुल 143 सीटें ऐसी है जहां मुस्लिम मतदाता अपना असर रखते हैं। मतलब ये कि उनका वोट चुनाव में निर्याणक साबित हो सकता है। इनमें से 70 सीटों पर मुस्लिम आबादी 20-30 फीसदी के बीच है जबकि 73 सीटें ऐसी हैं जहां मुसलमान 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं। करीब तीन दर्जन सीटें ऐसी है जहां मुस्लिम उम्मीदावर चुनाव जीतते रहे हैं।

Published: undefined

यूपी में कई जिले है जहां मुस्लिम मतदाताओं की की संख्या 30 फीसदी से भी ज्यादा है। राज्य में सबसे ज्यादा मुरादाबाद में मुस्लिम मतदाता हैं। यहां 50.60 फीसदी मतदाता मुस्लिम हैं, वहीं रामपुर में 50.57 फीसदी, बिजनौर में 43.04 फीसदी, सहारनपुर में 41.97 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 41.11 फीसदी, शामली में 41.73 फीसदी, अमरोहा में 40.78 फीसदी, हापुड़ में 32.39 फीसदी, मेरठ में 34.43 फीसदी, संभल में 32.88 फीसदी, बहराइच में 33.53 फीसदी, बलरामपुर में 37.51 फीसदी, बरेली में 34.54 फीसदी और श्रावस्ती में 30.79 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं

Published: undefined

जबकि बागपत, अमेठी और अलीगढ़ समेत कई जिलों में 15-30 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। आंकड़ों के मुताबिक बागत में 27.98 फीसदी, अमेठी में 20.06 फीसदी, अलीगढ़ में 19.85 फीसदी, गोंडा में 19.76 फीसदी, लखीमपुर खीरी में 20.08 फीसदी, लखनऊ में 21.46 फीसदी, मऊ में 19.46 फीसदी, महाराजगंज में 17.46 फीसदी, पीलीभीत में 24.11 फीसदी, संत कबीरनगर में 23.58 फीसदी, , सिद्धार्थनगर में 29.23 फीसदी, सीतापुर में 19.93 फीसदी और वाराणसी में 14.88 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined