राजनीति

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर फंसा पेच, कई दावेदार

झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में विलय और बीजेपी विधायक दल का नेता के रूप में भले ही बाबूलाल मरांडी के चुन लिया गया हो, लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने को लेकर पेच फंस गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में विलय और बीजेपी विधायक दल का नेता के रूप में भले ही बाबूलाल मरांडी के चुन लिया गया हो, लेकिन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने को लेकर पेच फंस गया है। विधानसभा में उन्हें अभी भी बीजेपी सदस्य के रूप में मान्यता नहीं मिल सकी है। बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में इसे लेकर बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा भी किया। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो ने बताया कि बीजेपी की ओर से भेजे गए पत्र पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

Published: undefined

विधानसभा अध्यक्ष महतो ने कहा, “बीजेपी के साथ-साथ प्रदीप यादव और बंधु टिर्की का पत्र आया है। अध्ययन करेंगे। वक्त लगेगा। किसी तरह का पत्र आएगा, उस पर निर्णय लेने में समय लग सकता है, विषय वस्तु पर अध्ययन करना जरूरी होता है। सभी के दावे अलग-अलग हैं।”

बीजेपी के एक नेता ने कहा कि 24 फरवरी को पत्र भेजकर बाबूलाल मरांडी को बीजेपी सदस्य के रूप में मान्यता प्राप्त करने का आग्रह किया गया था, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि जेवीएम के 11 फरवरी को प्रस्ताव पारित कर बीजेपी में विलय का निर्णय लिया गया था। बीजेपी ने इसे स्वीकृति प्रदान की थी। इसी आधार पर पत्र में आग्रह किया गया था कि जेवीएम के विलय के बाद बाबूलाल बीजेपी के सदस्य हो गए हैं, इस कारण उन्हें विधानसभा में बीजेपी सदस्य के रूप में मान्यता दी जाए।

Published: undefined

सत्र शुरू होने से पहले नए विधानसभा भवन में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में बीजेपी के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। इस दौरान बजट सत्र को सुचारु रूप से संचालित करने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, जेवीएम नेता के तौर पर प्रदीप यादव, आरजेडी प्रतिनिधि सत्यानंद भोक्ता, आजसू प्रतिनिधि सुदेश कुमार महतो, सीपीआई माले के विनोद सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह और निर्दलीय विधायक सरयू राय मौजूद रहे।

Published: undefined

बीजेपी की ओर से सी पी सिंह को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने का हवाला देकर बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इस आशय का पत्र उन्होंने अध्यक्ष को भेज दिया था। बहरहाल, झारखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार नेता विपक्ष के बगैर शुक्रवार से बजट सत्र की शुरुआत हो गई।

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में जेवीएम ने तीन सीटें जीती थीं। इसके बाद जेवीएम का बीजेपी में विलय हो गया। बाबूलाल मरांडी जहां बीजेपी में चले गए, वहीं शेष दो विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined