उत्तर प्रदेश के चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में लखनऊ पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए एक बार फिर दोहराया कि यूपी में 'खेला होबे'। उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी को बंगाल से बाहर कर दिया है और अब हम इसे यूपी से भी बाहर कर देंगे।
Published: undefined
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी पहले हाथरस और उन्नाव में जो कुछ हुआ और कोविड-19 से हुई मौतों के लिए माफी मांगे। उन्होंने कहा, "हम गंगा नदी की पूजा करते हैं लेकिन जब शव नदी में बह रहे थे, तो योगी जी कहां थे? आप पश्चिम बंगाल में मुझे हराने आए थे, लेकिन लोगों की परवाह नहीं की। क्या आपके पास दाह संस्कार के लिए लकड़ी नहीं थी? पहले माफी मांगें और फिर वोट मांगें।"
Published: undefined
उन्होंने दोहराया कि यूपी में 'खेला होबे'। उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी को बंगाल से बाहर कर दिया है और हम इसे यूपी से भी बाहर कर देंगे। बीजेपी मुफ्त टीके देने का दावा कर रही है, लेकिन क्या यह उनका पैसा है। किसका पैसा है, यह लोगों का पैसा है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम केयर्स फंड के लिए लोगों और सार्वजनिक क्षेत्र से पैसा लिया गया है लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं है।
Published: undefined
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने तीखा हमला बोलते हुए बीजेपी को 'खतरा पार्टी' करार दिया और लोगों से इससे सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के झूठ को यूपी में नहीं उतरने देंगे। अखिलेश जीतेंगे। ममता ने कहा कि यूपी में लड़ाई सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने लोगों से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और बीजेपी को हराकर उन्हें जीत दिलाने का आग्रह किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined