राजनीति

MVA को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं, चुनाव परिणाम के बाद तय करेंगे: शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार इस आधार पर तय किया जाएगा कि गठबंधन में कौन सी पार्टी सबसे अधिक सीट जीतती है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि एमवीए सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करे और जल्द से जल्द चुनाव प्रचार शुरूआत करे।

शरद पवार बोले- MVA को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं
शरद पवार बोले- MVA को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं फोटोः सोशल मीडिया

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कोल्हापुर में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास आघाडी (एमवीए) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की कोई जरूरत नहीं है। पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस संबंध में फैसला चुनाव परिणामों के बाद किया जा सकता है।

Published: undefined

शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार इस आधार पर तय किया जाएगा कि गठबंधन में कौन सी पार्टी सबसे अधिक सीट जीतती है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि एमवीए सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करे और जल्द से जल्द चुनाव प्रचार शुरू करे।

Published: undefined

शरद पवार ने कहा, ‘‘एमवीए नेताओं को सात से नौ सितंबर के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू कर देनी चाहिए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव प्रक्रिया नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरी हो जाएगी। महाराष्ट्र के मुख्य विपक्षी गठबंधन एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।

Published: undefined

शरद पवार ने कहा कि एमवीए के बीच बातचीत में ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी’ (पीडब्ल्यूपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इन पार्टियों का राज्य के कुछ क्षेत्रों में प्रभाव है और उन्होंने लोकसभा चुनाव में एमवीए की मदद की थी।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined