राजनीति

झारखंड में नई सरकार पर सस्पेंस बरकरार, राज्यपाल ने चंपई सोरेन को 5 लोगों के साथ शाम में मिलने का दिया समय

विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन ने बुधवार रात ही राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन राजभवन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। हालांकि, दोपहर बाद राज्यपाल ने संदेश भेजकर चंपई सोरेन को 5 लोगों के साथ शाम साढ़े 5 बजे मिलने का समय दिया है।

झारखंड में नई सरकार पर सस्पेंस बरकरार
झारखंड में नई सरकार पर सस्पेंस बरकरार फोटोः सोशल मीडिया

बिहार में हाल में जब नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया, तो कुछ ही घंटे में राज्यपाल उन्हें बीजेपी के साथ सरकार बनाने का न्यौता दे दिया था। लेकिन झारखंड में हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफे के करीब 17 घंटे बाद भी नई सरकार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है और नई सरकार के गठन का इंतजार लंबा होता जा रहा है।

Published: undefined

जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन ने बुधवार की रात ही राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन इसपर राजभवन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। हालांकि, दोपहर बाद राज्यपाल भवन ने संदेश भेजकर चंपई सोरेन को 5 लोगों के साथ शाम साढ़े 5 बजे मिलने का समय दिया है।

Published: undefined

नई सरकार के गठन में देरी से राज्य में सियासी ऊहापोह की स्थिति के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन के करीब 40 विधायक बुधवार रात से ही रांची के सर्किट हाउस में रुके हुए हैं। उन्हें कहा गया है कि नई सरकार के गठन के साथ सभी विधायक एक साथ रहेंगे। ताकि राजभवन की ओर से आमंत्रण मिलते ही तुरंत नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी हो सके।

Published: undefined

चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा करते हुए राज्यपाल को जो पत्र सौंपा है, उसपर 43 विधायकों के हस्ताक्षर हैं और चार अन्य विधायकों यानी कुल 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया गया है। जिन चार विधायकों के हस्ताक्षर पत्र में नहीं हैं, वे फिलहाल राज्य के बाहर हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर 41 है। चंपई सोरेन ने कहा है कि उन्हें राजभवन से बुलावे का इंतजार है। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि राज्य में नई सरकार के गठन होने तक केंद्र सरकार अल्पकाल के लिए राष्ट्रपति शासन लगा सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined