राजनीति

कर्नाटक के सियासी संकट के लिए सुरजेवाला ने पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार, बीजेपी पर लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप

कर्नाटक में सीएम एचडी कुमारास्वामी के देश से बाहर होने के दौरान पैदा हुए सियासी संकट के लिए कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार पूरी तरह सुरक्षित है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों के इस्तीफे की खबर के बाद राज्य में सियासी संकट गहरा गया है। राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर खतरे की बात कही जा रही है। इस बीच जिन विधायकों के इस्तीफा देने की खबरें हैं, उन्हें चार्टर्ड प्लेन से राज्य के बाहर ले जाया गया है। सीएम एचडी कुमारास्वामी के देश से बाहर होने के दौरान पैदा हुए इस सियासी संकट के लिए कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

Published: 06 Jul 2019, 9:37 PM IST

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कर्नाटक की स्थिति के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश में खरीद-फरोख्त की राजनीति का एक नया प्रतीमान सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, भारत में शरारतपूर्ण रूप से दुष्प्रचार कर हॉर्स ट्रेडिंग का नया तरीका सामने आया है, जिसका अंग्रेजी में शॉर्ट फॉर्म ‘मोदी’ है।” सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार पूरी तरह सुरक्षित है।

Published: 06 Jul 2019, 9:37 PM IST

राज्य में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी केसी वेणुगोपाल देर शाम बेंग्लुरू पहुंच गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली। वहीं राज्य में पैदा हुए हालात को लेकर दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक में मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, गुलामनबी आजाद, अहमद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेंद्र हुड्डा समते कई बड़े नेता मौजूद रहे।

बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में जिन विधायकों के इस्तीफा देने की खबर है वे सभी कांग्रेस से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और हमें विश्वास है कि वो पार्टी के साथ रहेंगे और पार्टी का समर्थन करेंगे। खड़गे ने बताया कि जमीनी हकीकत को समझने के लिए वह बेंगलुरू जा रहे हैं।

Published: 06 Jul 2019, 9:37 PM IST

गौरतलब है कि कर्नाटक में सियासी संकट ऐसे समय खड़ा हुआ है, जब राज्य के सीएम देश से बाहर अमेरिका में हैं। वह रविवार को वापस लौटेंगे। इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि अगर राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलाते हैं तो हम तैयार हैं। वहीं राज्य बीजेपी के बड़े नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वह हालात पर नजर रखे हुए हैं और आगे की स्थिति को देखते हुए कोई फैसला लेंगे।

Published: 06 Jul 2019, 9:37 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 06 Jul 2019, 9:37 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया