राजनीति

लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष की नारेबाजी रही जारी, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही जब बुधवार को दोपहर बाद 2 बजे शुरू हुई, इसके कुछ ही मिनटों के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष की नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

लोकसभा की कार्यवाही जब बुधवार को दोपहर बाद 2 बजे शुरू हुई, इसके कुछ ही मिनटों के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष की नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा।

Published: undefined

पीठासीन सभापति किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जरूरी कागजों को एक-एक करके सदन के पटल पर रखवाना शुरू कर दिया। कुछ विपक्षी सांसद वेल में आए और इस बीच बीजेपी सांसदों ने अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर विरोध जताना शुरू कर दिया।

Published: undefined

पीठासीन सभापति ने बार-बार सत्ता पक्ष के सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर बैठने और विपक्षी सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया। लेकिन जब किसी भी पक्ष ने उनके आग्रह पर ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने सदन के एजेंडे के मुताबिक सभी जरूरी कागजों को सदन के पटल पर रखवाए बिना ही सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।

Published: undefined


लोकसभा की अगली कार्यवाही अब 3 अगस्त, गुरुवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी। आपको बता दें कि बुधवार को लोकसभा में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 ' पर चर्चा होनी थी और सरकार चर्चा के बाद ही इस बिल को लोकसभा से पारित भी करवाना चाहती थी।

Published: undefined

वहीं दूसरी तरफ, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके सांसद ए. राजा, आरएसपी सांसद एन के प्रेमचंद्रन, टीएमसी सांसद सौगत रॉय, आप सांसद सुशील कुमार रिंकू, बसपा सांसद रितेश पांडेय और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी सहित कई अन्य विपक्षी सांसदों ने 19 मई 2023 को दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विषय पर राष्ट्रपति द्वारा लागू किए गए अध्यादेश को खारिज करने के प्रस्ताव का नोटिस दे रखा था।

Published: undefined

इससे पहले, बुधवार को सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर मणिपुर मसले पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई और सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया