मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राज्य का राजनीतिक माहौल और गर्म हो रहा है। तमाम खबरों और रिपोर्ट में शिवराज सरकार की स्थिति खराब बताई जा रही है। वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी की चुनावी कमान केंद्रीय नेतृत्व के हाथ में होने और प्रवासी विधायकों की तैनाती को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा है।
Published: undefined
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है, प्रचार के लिए मंत्री और विधायक भी बाहर से ला रही है, बाहरियों को ज्यादा महत्व देने के कारण संगठन में भी आपस में ठनी हुई है, मतलब सब कुछ बाहर से, ये बीजेपी के सत्ता से बाहर जाने के स्पष्ट संकेत हैं।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, अब क्या बीजेपी मतदाता भी बाहर से लाएगी, क्योंकि मध्य प्रदेश के सतर्क मतदाता तो अब इनके झांसे में नहीं आने वाले और न ही बीजेपी को कोई चुनावी-घपला करने देंगे। इस बार मध्य प्रदेश का हर एक मतदाता सजग है क्योंकि इस चुनाव से उसका और मध्य प्रदेश का भविष्य तय होना है।
Published: undefined
ज्ञात हो कि राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव के लिए प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव को बनाया है। दूसरे राज्यों के 230 विधायकों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भेजकर जमीनी स्थिति का आकलन कराया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined