शिवसेना ने कोरोना वायरस से जोड़ते हुए बीजेपी पर तंज कसा है। हालांकि शिवसेना ने बीजेपी का नाम नहीं लिया है लेकिन देश की राजनीतिक घटनाक्रम को कोरोना से जोड़ते हुए उस पर विपक्षी पार्टियों की अगुवाई वाली सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया है। बीजेपी पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा कि ‘‘राजनीतिक वायरस'' विपक्षी पार्टी के सदस्यों में विद्रोह की भावना भड़काकर विपक्ष नीत सरकारों को गिराने का प्रयास देश में तबाही मचा रहा है लेकिन यह महाराष्ट्र में बेअसर साबित हुआ।
Published: 17 Mar 2020, 5:00 PM IST
पार्टी ने अपने मुखपत्र “सामना” के एक संपादकीय में मंगलवार को कहा, “कोरोना वायरस देश में तबाही मचा रहा है। मध्य प्रदेश में सोमवार को नजर आया सियासी ड्रामा किसी वायरस से कम नहीं था।”
Published: 17 Mar 2020, 5:00 PM IST
संपादकीय में कहा गया, “विद्रोह भड़का कर विपक्षी पार्टियों की सरकार गिराने की कोशिश करने वाला राजनीतिक वायरस देश में तबाही मचा रहा है। यह वायरस अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, कर्नाटक और अन्य राज्यों में असर दिखाता दिखा है। हालांकि यह महाराष्ट्र में अप्रभावी साबित हुआ और असल में यह प्रयोग उल्टा ही पड़ गया।”
Published: 17 Mar 2020, 5:00 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Mar 2020, 5:00 PM IST