दो पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी उपचुनाव लड़ेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी के उम्मीदवार होंगे और बाबुल सुपियो बल्लीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार होंगे।
Published: undefined
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, "अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।" ममता बनर्जी ने आगे कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो बल्लीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां-माटी- मानुष!"
Published: undefined
आसनसोल लोकसभा सीट यहां से दो बार के बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के पिछले साल बीजेपी छोड़ने और तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद खाली हो गई थी। वहीं बल्लीगंज विधानसभा सीट टीएमसी सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी।
Published: undefined
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो दोनों ही पहले बीजेपी में थे। शत्रुघ्न सिन्हा पहले बीजेपी से राज्यसभा सांसद थे और बाद में वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे थे। बाद में वह दो बार पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद भी रहे। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह पीएम मोदी के मुखर आलोचक के तौर पर उभरे और बाद में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हालांकि वह कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए। बाद में वह 2021 में टीएमसी में शामिल हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined