बिहार में सभी दल अपने कुनबे को बढ़ाते हुए अपने वोटबैंक को सहेजने में जुटे हैं। इसी कड़ी में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी पुराने दिग्गज यादव नेताओं को एक छतरी के नीचे लाकर अपने वोटबैंक को अभेद्य करने में जुटी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के बाद आरजेडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव को अपने पाले में कर लिया। देवेंद्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को लोहिया जयंती के मौके पर न केवल आरजेडी का दामन थाम लिया, बल्कि अपनी पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक का विलय भी आरजेडी में कर दिया। इससे पहले शरद यादव भी अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का विलय आरजेडी में कर चुके हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि शरद यादव और देवेंद्र प्रसाद यादव ने कभी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर सियासी पारी का आगाज किया था, लेकिन कलांतर में ये अलग हो गए और एक-दूसरे के खिलाफ राजनीति भी की। कहा जा रहा है कि देश और बिहार की वर्तमान सियासत ने फिर से इन सभी लोगों को एक छतरी में आने को विवश कर दिया है।
Published: undefined
शरद यादव ने आरजेडी में अपनी पार्टी का विलय करते हुए यह कहकर विपक्षी दलों को एक साथ आने के संकेत दिए थे कि यह विलय एक व्यापक एकता के लिए पहला कदम है। देश में जो परिस्थिति है, उसमें सारे विपक्ष को एक होना चाहिए इसी वजह से हमने सबसे पहले यह पहल की है। पूरे देश की विपक्षियों पार्टियों को मिलाकर लड़ने से ही बीजेपी हार सकती है। अकेले कोई पार्टी नहीं हरा सकती।
Published: undefined
इधर, बुधवार को समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के आरजेडी में विलय के दौरान पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने भी कहा कि देश और प्रदेश की मौजूदा स्थिति में अभी दो ध्रुवीय राजनीति चल पड़ी है। आगे भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन कुंद सा पड़ गया है। ऐसी स्थिति में समाजिक न्याय और धर्मनिरेपक्षता वाला सबसे बड़ा धड़ा आरजेडी है, इसलिए समाजवादी ताकतों का एकजुट संघर्ष करना ऐतिहासिक मांग है।
Published: undefined
शरद यादव और देवेंद्र यादव जेपी आंदोलन से निकले नेता हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों नेता अलग रहकर कुछ कर नहीं पा रहे थे, जबकि आरजेडी पिछले चुनाव में लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में भी मजबूत हुई है। ऐसे में आरजेडी में आने से जहां इन दोनों नेताओं को एक मजबूत ठिकाना मिल गया है, वहीं आरजेडी भी दिग्गज यादव नेताओं के आने से और मजबूत होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined