बिहार से दोबारा राज्यसभा जाने पर लटकी तलवार के बीच जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उन्होंने आरजेडी से जेडीयू की नजदीकियों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू का रिश्ता पुराना है।
Published: undefined
जेडीयू द्वारा फिर से राज्यसभा नहीं भेजे जाने की अटकलों पर पहली बार बोलते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 मई है, अभी बहुत दिन बाकी हैं। मैं भविष्य की भविष्यवाणी नहीं कर सकता। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मतभेदों को खारिज करते हुए कहा कि कहीं कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस भी पद पर बैठूंगा, पूरी मेहनत से काम करूंगा।
Published: undefined
बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दो बड़े दलों- जेडीयू और बीजेपी में मतभेद को लेकर तमाम अटकलों के बीच बुधवार को आरसीपी सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू, बीजेपी और अन्य दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था, बिहार की जनता ने एनडीए को वोट दिया। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव होने तक कम से कम 2025 तक गठबंधन चल रहा है।
Published: undefined
आरसीपी सिंह ने आरजेडी से जेडीयू की नजदीकियों का जोरदार खंडन करते हुए साफ लहजे में कहा कि उन्हे समझ नहीं आ रहा है कि जेडीयू और आरजेडी के हाथ मिलाने की अटकलें क्यों लगाई जा रही हैं। जो अटकल लगा रहे हैं वह बेकार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन काफी पुराना है और रिश्ता भी काफी पुराना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined