राजनीति

राजस्थान कांग्रेस ने हार पर आलाकमान को दी रिपोर्ट, कहा- योजनाओं के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दे पाए

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि कांग्रेस सरकार की योजनाएं तो अच्छी थीं, लेकिन चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार उन्हें ठीक से जनता को नहीं बता पाए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पार्टी ने जो सीटें कम अंतर से हारीं, वहां स्थानीय नेता वोटरों को बूथ तक नहीं ला पाए।

राजस्थान कांग्रेस ने हार पर आलाकमान को दी रिपोर्ट
राजस्थान कांग्रेस ने हार पर आलाकमान को दी रिपोर्ट फोटोः सोशल मीडिया

राजस्थान में चुनावी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रेगिस्तानी राज्य में हार पर पार्टी आलाकमान को प्रारंभिक रिपोर्ट पेश कर दी है। सूत्रों ने कहा कि चुनावी हार का एक प्रमुख कारण जो रिपोर्ट में सामने आया वह यह है कि राज्य के नेता कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक ठीक से नहीं पहुंचा पाए।

Published: undefined

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि कांग्रेस सरकार की योजनाएं तो अच्छी थीं, लेकिन चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार उन्हें ठीक से जनता को नहीं बता पाए। रिपोर्ट से पता चलता है कि उम्मीदवार मतदाताओं को यह स्पष्ट नहीं कर सके कि अगर कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आई तो सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं भी बंद हो जाएंगी।

Published: undefined

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पार्टी ने जो सीटें कम अंतर से हारीं, वहां स्थानीय नेता वोटरों को बूथ तक नहीं ला पाए। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि वरिष्ठ नेता और अन्य कांग्रेस मंत्री बीजेपी के खिलाफ मजबूत अभियान का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं थे। ये नेता अपने संबंधित क्षेत्रों से बाहर नहीं निकले और अपने समुदाय के मतदाताओं को भी प्रभावित करने में विफल रहे।

Published: undefined

सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी के कई उम्मीदवार पहले ही अपनी जीत मान कर उस प्रकार जोरशोर से चुनावी अभियान में नहीं जुटे जिस तरह से बीजेपी के अभियान से मुकाबला किया जा सकता था। खबर है कि प्रदेश कांग्रेस की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस आलाकमान भी राजस्थान में विफलता के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया