कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई से पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि वे उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि मायावती औ अखिलेश यादव के लिए उनके मन में बेहद सम्मान है और इन दोनों को अपने फैसले लेने का पूरा हक है। दुबई में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि, “उन्होंने अपना फैसला ले लिया है, और हम भी अपना फैसला ले लेंगे। कांग्रेस के पास यूपी के लोगों को देने के लिए बहुत कुछ है।”
राहुल गांधी ने कहा कि हमें अपनी ताकत लगानी होगी और अपनी क्षमता के मुताबिक हम उत्तर प्रदेश में लड़ेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में राहुल ने सभी तरह के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, “मेरा नाम नरेंद्र मोदी नहीं है जो मैं सिर्फ वादे कर दूं और उन्हें पूरा न करूं। मैं झूठा वादा नहीं करूंगा।” उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी सत्ता में आते ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देगी।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि, “हमें ऐसा करना होगा क्योंकि यह भारत सरकार का वादा है, प्रधानमंत्री का वादा, किसी राजनीतिक दल का वादा नहीं है। लेकिन पीएम मोदी सरकार के किसी भी वादे का सम्मान करना नहीं जानते।”
सबरीमाला मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि केरल के लोगों से बात करने के बाद इस मुद्दे पर उनके विचार बदले हैं। उन्होंने सबरीमाला पर दोनों पक्षों के नजरिए को सामने रखते हुए कहा कि इस बारे में केरल के लोगों को ही तय करना चाहिए।
राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर दोहराया कि इस सौदे में अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है। उन्होंने कहा कि, “यह तो अभी ट्रेलर है। इंतजार कीजिए बहुत कुछ सामने आएगा।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लोकसभा में इसका जवाब देना चाहिए था लेकिन वे भाग गए। राहुल गांधी ने कहा कि, सीधा सा सवाल है कि आखिर पीएम मोदी ने दसॉल्ट का ठेका अनिल अंबानी को क्यों दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थाओं की साख और सम्मान को बहाल करना भी उनकी प्राथमिकता होगी।
Published: undefined
इसके अलावा राहुल गांधी ने कुछ अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी:
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined