राफेल डील मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ ऐसा लगता है कि पीएम मोदी राफेल पर संसद में होने वाली अपनी खुली किताब परीक्षा से भाग गए। वे आज पंजाब में लवली विश्वविद्यालय में छात्रों को लेक्चर दे रहे हैं। वहां के छात्रों से मेरा अनुरोध है कि वे उनसे ससम्मान मेरे 4 सवालों के जवाब पूछें जो मैंने कल उनसे किए थे।” बता दें कि पीएम मोदी आज पंजाब के दौरे पर हैं।
Published: 03 Jan 2019, 1:48 PM IST
लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “राफेल मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वन टू वन पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि इस मामले में पीएम मोदी पर सीधा आरोप है। पीएम मोदी सदन के नेता हैं, अगर वे लोकसभा में जवाब नहीं देंगे तो कहां देंगे। वे दूसरे लोगों को वकालत के लिए आगे क्यों कर रहे हैं?”
Published: 03 Jan 2019, 1:48 PM IST
गौरतलब है कि बुधवरा को राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर कल पीएम मोदी से चार सवाल पूछे थे। राहुल ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, “कल संसद में प्रधानमंत्री ओपेन बुक राफेल डील एग्जाम का सामना करेंगे।”
उन्होंने आगे पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि, “क्या वह परीक्षा के लिए आएंगे? या किसी प्रतिनिधि को भेज देंगे?”
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने राफेल पर पीएम की परीक्षा के लिए भेजे 4 सवाल, पूछा खुद हल करेंगे, या किसी और को भेजेंगे?
Published: 03 Jan 2019, 1:48 PM IST
इससे पहले बुधवार को लोकसभा में राफेल मुद्दे पर चर्चा के दौरान भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए थे, इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में साफ कहा कि वे प्रधानमंत्री से इस मामले में बहस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, “सिर्फ 20 मिनट के लिए प्रधानमंत्री उनके सामने बैठ जाएं और राफेल मुद्दे पर बहस कर लें।”
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की पीएम मोदी को खुली चुनौती: ‘राफेल पर सिर्फ 20 मिनट आमने-सामने बहस कर लें, सब साफ हो जाएगा’
ये हैं वह 7 बातें जो राहुल गांधी ने राफेल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में उठाईं
Published: 03 Jan 2019, 1:48 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Jan 2019, 1:48 PM IST