कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नए महासचिवों और राज्य प्रभारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र विशेष जिम्मेदारियां देने का सिलसिला शुरु कर दिया है। इस कवायद में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी भी बांट दी गई है। इसके तहत उत्तर प्रदेश पूर्व की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी को कुल 41 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उत्तर प्रदेश पश्चिम के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को 39 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद के सी वेणुगोपाल ने इस सिलसिले में नोटिस जारी कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों प्रभारियों को जिम्मेदारी बांट दी है।
प्रियंका गांधी को जिन लोकसभा सीटों का जिम्मा दिया गया है उनमें पीएम नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ रहा गोरखपुर, फैजाबाद और झांसी जैसी सीटें हैं। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सीट अमेठी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट रायबरेली भी प्रियंका गांधी के जिम्मे हैं।
उत्तर प्रदेश पश्चिम के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिम्मे जो 39 लोकसभा सीटें हैं, उनमें कानपुर, बहराइच, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, कैराना, आगरा, मथुरा, कन्नौज, सहारनपुर और गाजियाबाद जैसी महत्वपूर्ण सीटें शामिल है।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव नियुक्त किया था। प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिली थी।
इसके अलावा सोमवार को राहुल गांधी ने लखनऊ में प्रियंका और ज्योतिरादित्य के साथ रोड शो कर लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंका था। इस रोड शो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समते कई बड़े नेता शामिल हुए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined