राजनीति

कांग्रेस की ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ की तैयारी पूरी, 20 दिसंबर को सहारनपुर से होगी शुरुआत, नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश के लोगों से यूपी जोड़ो यात्रा से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेसजनों ने यह संकल्पव्रत ले लिया है कि बीजेपी की विभाजनकारी नीति का प्रतिरोध करने के लिए अब वे यूपी जोड़कर ही चैन की सांस लेंगे।

कांग्रेस की ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ की तैयारी पूरी, 20 दिसंबर को सहारनपुर से होगी शुरुआत
कांग्रेस की ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ की तैयारी पूरी, 20 दिसंबर को सहारनपुर से होगी शुरुआत फाइल फोटोः @INCUttarPradesh

भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर यूपी कांग्रेस 20 दिसंबर से यूपी जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है। 25 दिन की यह यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर नैमिषारण्य तक जाएगी। यह यात्रा बताती है कि कांग्रेस अब 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस वेस्ट यूपी के साथ रूहेलखण्ड में सियासी हवा का रूख भांपने के साथ ही संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेगी। इस यात्रा के दौरान ही नुक्कड़ सभाएं, रैलियां और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  करेगी। वहीं यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को भी देश कांग्रेस कमेटी द्वारा न्यौता भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश के लोगों से आगामी 20 दिसम्बर से सहारनपुर से शुरू हो रही यूपी जोड़ो यात्रा से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेसजनों ने यह संकल्पव्रत ले लिया है कि बीजेपी की विभाजनकारी नीति का प्रतिरोध करने के लिए अब वे यूपी जोड़कर ही चैन की सांस लेंगे।

Published: undefined

यूपी कांग्रेस के महासचिव अनिल यादव ने बताया कि यूपी में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस आगामी 20 दिसंबर से एक पदयात्रा आरंभ करने जा रही है। यह यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर मुज्जफरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर होते हुए लखनऊ में समाप्त होगी। 25 दिवसीय इस यात्रा में पार्टी कार्यकर्ता पैदल चलकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और साथ ही लोगों से कांग्रेस से जुड़ने की अपील करेंगे। साथ ही बीजेपी सरकार द्वारा किये गए वादों और लाभकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत भी परखी जाएगी।

यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत समारोह, नुक्कड़ नाटक, सभाएं और रैलियां भी होंगी। इस तरह 11 जनपदों में यह यात्रा 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी। साथ ही यात्रा के बीच में प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन करने की तैयारी है। इस शिविर में प्रदेश कार्यसमित की टीम, फ्रंटल संगठनों के नेताओं के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। यह शिविर तीन दिनों तक चलने की संभावना जताई जा रही है।

Published: undefined

इस यात्रा के जरिये कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ ही लोगों को पार्टी की विचारधारा बताकर उन्हें कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास भी करेगी। कांर्यकर्ता बीजेपी सरकार की खामियों को उजागर करने के साथ सरकार के वादों और लाभकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत भी लोगों को बताएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया कि तैयारियों और रूट चार्ट के अनुसार यात्रा 20 दिसंबर से आरंभ हो रही है। इस यात्रा के जरिये प्रदेश कांग्रेस यूपी में एक माहौल तैयार करेगी। इसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 25 दिवसीय इस यात्रा में करीब पांच सौ किलोमीटर पार्टी नेता पैदल चलेंगे। इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश में पदयात्रा निकाली जा चुकी है। इसके सार्थक परिणाम देखने को मिले थे। इसीलिए अब पुनः पद यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा कई चरणों में और निकाली जायेगी।

Published: undefined

इस यात्रा की कामयाबी के लिए इमरान मसूद खासी मेहनत कर रहे हैं। यात्रा की शुरुआत उनके गृहनगर गंगोह से होनी जा रही है। इसमें बहुत बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है। इमरान मसूद के अनुसार यात्रा को वो ऐतिहासिक बनाने जा रहे हैं। उन्हें दुख है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो पार्टी में नही थे, मगर उसकी कमी वो अब पूरी कर देंगे।

प्रदेश महासचिव अनिल यादव के अनुसार यात्रा में यूपी के हर हिस्से को कवर किया जाएगा। यात्रा के दौरान ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यहां से प्रशिक्षित नेता अपने-अपने प्रभार वाले जनपदों की सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे। यह यात्रा 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन नैमिष घाम में पूरी होगी, जहां बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।

Published: undefined

पुनीत पाठक ने बताया कि "यूपी जोड़ो यात्रा" के माध्यम से हम प्रदेश के सभी जनपदों में पांव-पांव गांव-गांव और शहरों में डगर-डगर नगर-नगर पैदल यात्रा कर प्रदेश की जनता को कांग्रेस की नीतियों एवं विचारधारा से अवगत करायेंगे। इस पूरी यात्रा में लाखों लोग शामिल होंगे, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा। साथ ही कांग्रेस को लेकर आम आदमी के विचार में भी बदलाव होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया