जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को साफ तौर पर कहा कि प्रशांत किशोर को जेडीयू से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। वे राजनीति व्यक्ति नहीं है, वे व्यापार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर आजकल बीजेपी के लिए काम करते हैं। जेडीयू के नेता ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किशोर राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं। वह एक व्यवसायी है और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग करते हैं।
Published: undefined
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उन्हें जेडीयू में शामिल होने का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। वे खुद मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। उन्हें किसी ने नहीं बुलाया था। कोई मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है, तो कैसे कोई मना करेगा।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली में वे मुझसे भी मिले थे, और डेढ घंटे बातचीत हुई है। वे उस समय भी मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी। सिंह ने किशोर को बीजेपी के लिए काम करने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के एक एजेंट को तो बाहर कर दिया गया है। उनका इशारा जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आर सी पी सिंह की ओर था।
Published: undefined
उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर अभी हाल में ही नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि किशोर जल्द जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा था कि वह प्रशांत किशोर से नाराज नहीं हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined